Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UP कोविड कमांड सेंटर की कर्मचारी ने फोन कर कोरोना मरीज से कहा- जाकर मर जाओ

UP कोविड कमांड सेंटर की कर्मचारी ने फोन कर कोरोना मरीज से कहा- जाकर मर जाओ
X

लखनऊ. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार लोगों की जान जा रही है, हर तरफ इसे लेकर दहशत का माहौल है. लेकिन कई सरकारी कर्मचारी ऐसी विकट परिस्थिति में भी आमजन के साथ बुरा सुलूक कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश कोविड कमांड सेंटर पर बात करने के दौरान मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. संतोष सिंह नाम के युवक का आरोप है कि यूपी कोविड कमांड सेंटर से उन्हें कॉल के दौरान अपशब्द कहे गए. संतोष का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हेल्पलाइन नंबर पर एक युवती ने कहा, 'जाकर मर जाओ ना, गंवार तो हो ही.' संतोष कुमार सिंह ने इस बातचीत का ऑडियो जारी किया है.

लखनऊ शहर के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोहर सिंह के बेटे संतोष सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरी और मेरे पूरे परिवार की कोरोना जांच की गई थी, जिसके रिपोर्ट में मैं और मेरा पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद 12 अप्रैल को हम सभी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया. इसके बाद 15 अप्रैल को कमांड सेंटर से मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आता है, जिसमें एक युवती ने मुझसे पूछा कि आप होम आइसोलेशन में हैं? क्या आपने होम आइसोलेशन ऐप को डाउनलोड किया है और जरूरी जानकारियां भरी हैं? जब मैंने उन्हें कहा कि अभी तक किसी ने उन्हें या उनके परिवार को ऐसा करने के लिए नहीं कहा है, और न ही किसी डॉक्टर ने उनसे संपर्क किया है. इतना सुनते ही युवती ने गुस्से में कहा, 'जाकर मर जाओ, गंवार तो हो ही.'

फोन करने वाली युवती के इस व्यवहार से आहत संतोष सिंह ने कहा, 'ऐसे समय में जब हर व्यक्ति डरा हुआ है, मरीजों के साथ इस तरह का अभद्र बर्ताव किया जा रहा है. कर्मचारियों में मानवता नाम की चीज नहीं बची है, न ही उन्हें किसी बात का डर है'

Next Story
Share it