Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 120 की मौत; 27357 नए संक्रमित

प्रदेश में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 120 की मौत; 27357 नए संक्रमित
X

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नये संक्रमण का कहर अब बेलगाम होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 120 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो गई, जबकि 27357 नए संक्रमित मिलने से प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

करीब डेढ़ लाख एक्टिव केस में से करीब 75 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज तथा कानपुर में 60 प्रतिशत एक्टिव केस हैं, जबकि बाकी 71 जिलों में 40 प्रतिशत केस हैं। उत्तर प्रदेश में शनिवार को 27,357 नए केस आए हैं। इनमें भी 5913 केस लखनऊ से ही हैं। लखनऊ के साथ वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में समस्या काफी गहरा गई है। लगता है इन चारों शहरों के लिए अब नई गाइडलांस की दरकार है।

ताजनगरी आगरा में कोरोना संक्रमण के के 398 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कुल मृतकों की संख्या 188 हो गई है। आगरा में एक्टिव केसों की संख्या 1906 है। गोंडा में सांसद कीॢतवर्धन सिंह के साथ ही पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह व पंडित सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव है। अब जिले के सारे बड़े नेता होम क्वॉरेंटाइन में हैं। बलिया में भी संक्रमण ने काफी गति पकड़ ली है। यहां पर शनिवार को 476 नए संक्रमितों के मिले हैं। अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 2538 है।

इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण के 27,426 नए मामले मिले। लखनऊ में सर्वाधिक 6598, वाराणसी में 2344, प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए मामले सामने आए थे।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में हम लगातार जांच का दायरा भी बढ़ा रहे हैं। कुल 223307 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 37814182 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण: लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अस्पतालों का निरीक्षण किया है। उन्होंने इंटीग्रल, एरा व टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व लखनऊ के पुलिस कमिश्नर भी थे। उन्होंने टीम के साथ मेडिकल कॉलेजों की निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

Next Story
Share it