Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

515 स्वास्थ्य कर्मी लोगों को लगा कोविड-19 टीका ,715 बुजुर्गों व गंभीर रोगियों को भी लगा टीका

515 स्वास्थ्य कर्मी लोगों को लगा कोविड-19 टीका ,715 बुजुर्गों व गंभीर रोगियों को भी लगा टीका
X


चंदौली : जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण गत पाँच फरवरी को 321 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली डोज लगी थी | उन सभी प्रतिरक्षित लाभार्थियों को शुक्रवार को जनपद के 9 केन्द्रों पर 11 सत्रों के माध्यम से टीके की दूसरी डोज़ लगाई गयी | इसके साथ ही 60 साल से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों के साथ 45 से 59 वर्ष तक गंभीर बीमारियों से ग्रसित 61 व्यक्तियों को भी टीका लगाया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि पहले चरण में सभी छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की प्रथम डोज़ लगाई गयी | करीब डेढ़ माह से टीकाकारण के आयोजन के तहत प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर के साथ अब तीसरे चरण में 60 साल से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों के साथ 45 से 59 वर्ष तक गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है | टीका के प्रति लोगों का भरोसा जागा है | लोग अब उत्साहित हैं टीका लगवाने के लिए |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एन एच एम) डॉ आर बी शरण ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 साल से ऊपर व 45 से 59 साल के लोग किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं | लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार टीकाकरण जनपद में चिन्हित प्राइवेट अस्पताल में आर. डी. मेमोरियल अस्पताल व रामकृष्ण आई हॉस्पिटल में सुविधा दी गई हैं। जिसके लिये लाभार्थियों को प्रति डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा और साथ ही लाभार्थी चाहे तो जिला के समस्त सरकारी अस्पतालों के माध्यम से लोगों को नि: शुल्क टीका लगाया जा रहा है | साथ ही उन्होने बताया कि प्रथम टीका के 28 दिन बाद टीके की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी | टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुये पहचान पत्र देखकर उनका शारीरिक परीक्षण करने के बाद उनको टीका लगाया गया | लाभार्थी खुद भी कोविन पोर्टल एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | रजिस्ट्रेशन के कुछ ही दिनों बाद लाभार्थी द्वारा पंजीकृत मोबाइल पर उसके टीकाकरण से संबधित सूचना दी जाएगी | पहला टीका के पश्चात दूसरे टीके की तिथि व स्थल की जानकारी उसके मोबाइल पर एक दिन पूर्व ही दी जायेगी | रजिस्ट्रेशन के पश्चात टीकाकरण के समय लाभार्थियों को अपने साथ टीका केंद्र पर अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा | साथ ही टीका के बाद भी प्रतिरक्षित व्यक्ति को कोरोना के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी मास्क पहनना न भूले, समय – समय पर साबुन से हाथ की सफाई जरूर करें, मानव शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें |

डॉ शरण ने बताया कि जिले में अब तक 5850 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम डोज़ का टीका लगाया जा चुका है | साथ ही अब तक टीके की दूसरी डोज़ 3336 हेल्थ केयर वर्कर्स को लग चुकी है | जिले में अब तक 4918 फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया जिन्हें दूसरी डोज़ लगना बाकी है | साथ ही जिले में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गो 201 को टीका दिया जा चुका है। व गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 साल तक के 35 लोगों को टीका लगाया जा चुका है |

60 साल के बुजुर्गों को 654 लोगों को लगा टीका। साथ ही 45 से 59 साल तक के 61 लोगों को लगा टीका ।

पहले चरण में सभी छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए जाने की प्रकिया में 159 लोगों को लगा टीका लगा | साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को टीका की दुसरी डोज 356 लोगों को लगा टीका।

साथ ही छुटे हुए फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम चरण का 18 लोगों को लगा टीका। फ्रंटलाइन वर्कर को दुसरे चरण की डोज की प्रक्रिया के तहत 316 लोगों को लगा टीका।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Next Story
Share it