Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली : नाजायज सम्बन्ध की आशंका में पति ने की थी पत्नी श्वेता विश्वकर्मा की गला दबाकर हत्या, आरोपित पति गिरफ्तार...

चंदौली : नाजायज सम्बन्ध की आशंका में पति ने की थी पत्नी श्वेता विश्वकर्मा की गला दबाकर हत्या, आरोपित पति गिरफ्तार...
X


खबर जनपद चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इसहुल गांव से है। जहां बीते दो मार्च को युवती श्वेता विश्वकर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोपित पति चन्द्रभान विश्वकर्मा उसी दिन से फरार चल रहा था। मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर कि सटीक सूचना पंचवानिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए चकिया कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार व चकिया सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित चन्द्रभान विश्वकर्मा ने कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि श्वेता विश्वकर्मा पुत्री शरद चन्द्र विश्वकर्मा निवासी मझुही थाना इलिया जनपद चंदौली से मेरी शादी वर्ष 2012 में हुई थी। शादी के बाद से ही मुझे अपनी पत्नी पर अवैध सम्बन्धों के मामले में शंका बनी रहती थी। शंका की इसी जद में मैंने अपनी पत्नी पर ध्यान देना शुरू किया तो समझ आया कि उसका अपने बहनोई सैदूपुर निवासी शिवा जी से चोरी छिपे बातचीत होता है। इसी बात को लेकर मेरा अपनी पत्नी श्वेता से काफी वाद विवाद, गाली गलौज और झगड़ा होता रहता था और उसके द्वारा मेरा गुटका खाने, शराब पीने की बात पर हमेशा उलेहना देती रहती थी और झगड़ा होता रहता था। घटना वाले दिन मै गुटका खाकर घर पहुंचा तो घर में श्वेता के सिवा कोई नहीं था। दोनों बच्चे पड़ोस में खेलने गए थे और पिता जी स्कूल और मां तेरहवीं में भरेहट कला गांव गई थी। मैंने अपनी पत्नी से खाना मांगा तो उसने कहा कि किचन में दाल चावल रखा है जाकर खा लो। मैंने पूछा कि सब्जी क्यों नहीं बनाई तो उसने उलाहना देते हुए कहा कि जब सारे पैसे गुटका और पीने में खर्च कर दोगे तो सब्जी कहा से आएगी। बचाओगे तभी तो सब्जी खरीदी जाएगी। इस बात को लेकर मुझे काफी गुस्सा आ गया और मैंने दरवाजा बन्द कर झगड़े के दौरान उसका गला दबाकर उसे पलंग पर गिरा दिया और क्रोध में उसका गला तब तक दबाता गया जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Next Story
Share it