Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल
X


बिलारी। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 में जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य को गिनाते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि भारत के भू राजनीतिक एकीकरण के सूत्रधार लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 145 में जयंती पर पूरा देश दौड़ रहा है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए छात्रों को शपथ दिलाई।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने भारत के भू राजनीतिक एकीकरण के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि देश की अलग-अलग 562 देसी रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया व आज के आधुनिक अखंड भारत का निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।किसान परिवार में जन्मे पटेल जी ने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की। लेकिन मन मस्तिष्क पर महात्मा गांधी के विचारों का ऐसा असर हुआ कि स्वतंत्रता आंदोलन के लिए अपने को समर्पित कर दिया। देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाने और उसे एक सूत्र में पिरोने में उनके योगदान के लिए 2014 से हर साल उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक प्रेमपाल सिंह,मुनेश पाल सिंह, शंकरलाल, आबिद हुसैन, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार ,आदित्य राघव, ऋतु राघव आदि सहित अनेकों उपस्थित रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it