Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश के बुनकर अपना अपना कारोबार बंद कर सरकार से फ्लैट रेट बीजली की मांग की

प्रदेश के बुनकर अपना अपना कारोबार बंद कर सरकार से फ्लैट रेट बीजली की मांग की
X

वाराणसी

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

पूरे प्रदेश के बुनकर अपना अपना कारोबार बंद कर सरकार से फ्लैट रेट बीजली की मांग कर रहे है जो पहले मिलती थी पर अब सरकार उसे ख़त्म कर रही है जिसे चालू करने के लिए 15 अक्टूबर से बुनकर कारोबार बंद कर आंदोलन कर रहे है उ0प्र0 बुनकर सभा और वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ और सभी बुनकर बिरादराना तंज़ीम के सरदार साहबान के आह्वाहन पर आज सारे बुनकरों ने अपने अपने घरो के छतो से और घरो के बहार थाली और ताली बजा कर सरकार का ध्यान अपने मांगो की तरफ दिलाया । आज वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कान्त राय ने कहा की कोरोना काल में कोरोना को हराने के लिए प्रधान मंत्री मा0 मोदी जी ने एक मन्त्र दिया था थाली और ताली बजाने के लिए आज हम सभी बुनकर अपने सरकार को मनाने के लिए और अपना हक़ मांगने के लिए सभी ने ताली और थाली बजायी ताकी सरकार हमारी दर्द और पीड़ा को समझे । पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की जिस हिम्मत और हौसले के साथ सारे बुनकर भाई अपना अपना कारोबार बंद कर भूखे सो कर सरकार से फ्लैट रेट बिजली की मांग कर रहे है वो काबिले तारीफ है जिस तरह से पुरे उ0प्र0 के बुनकर गांधी वाड़ी तरीके से आंदोलन कर रहे है हम सब को पूरी उम्मीद है की सरकार हम बुनकरों की फ्लैट रेट बिजली जो पूर्व में मिल रही थी वो जरूर देगी हा अगर सरकार उचित मूल्य बृद्धि कर के हम बुनकरों को फ्लैट रेट बिजली देगी तब भी हम सब को मजूर है। आज अपने अपने मुहल्लों में ताली थाली बजाने में सामिल सभी बुनकर बिरादराना तंजीम से सरदार साहबान और तंजीम के सदस्य, ज्वाला सिंह, अकरम अंसारी, शैलेश सिंह ,ज़ीशान आलम, आफताब आलम ,महताब आलम, पार्षद गुलशन अली, अफरोज अंसारी, इशरत उस्मानी ,हाजी सैय्यद हसन ,हाजी वकार ,हाजी यासीन, बाबूलाल किंग, हारुन अंसारी सहित तमाम लोग शामिल हुए ।

Next Story
Share it