Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ शारदीय नवरात्रि जप साधना की पूर्णाहुति

पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ शारदीय नवरात्रि जप साधना की पूर्णाहुति
X

वाराणसी

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय


आज दिनांक 25.10.2020 दिन रविवार को गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी के संयोजन में गायत्री शक्तिपीठ, दानूपुर के प्रांगण में दिनांक 16-10-2020 को लिये गये 24000 गायत्री महामंत्र जप साधना एवं प्रतिदिन 5 माला महामृत्युंजय महामंत्र जप संकल्प की पूर्णाहुति पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम आचार्य पद पर बैठकर श्रीमती सावित्री सिंह एवं कुमारी दीपा ने पूरे गायत्री विधान से कर्मकांड को पूर्ण कराने के उपरान्त पांच कुंडों का पूजन कराकर सूर्य देव का आवाहन करते हुए, अग्नि प्रज्जवलित कराया और शुरू हुआ पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ तदोपरांत साधकों ने यज्ञ कुण्ड में 24 बार गायत्री महामंत्र से, 5 बार महामृत्युंजय महामंत्र से, 3 बार सूर्य गायत्री महामंत्र से एवम 3 बार महाकाल मंत्र से भावपूर्ण आहुतियां तीन पालियों में अग्निहोत्र किया एवं परमपूज्य गुरुदेव से सबके उज्जवल भविष्य, निरोग काया, शांतिपूर्ण वातावरण एवम कोरोना वायरस के समूल नाश हेतु प्रार्थना किया गया। अग्रेतर कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अग्निहोत कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। पंचकुंडीय महायज्ञ में भीड़ को रोकने हेतु साधकों से गृहे-गृहे यज्ञ के माध्यम से भी नवरात्रि साधना की पूर्णाहुति हेतु अनुरोध के क्रम में अनेकों साधकों ने अपने घर पर अपने परिवार के साथ नवरात्रि साधना की पूर्णाहुति किया ।

कार्यक्रम का संयोजन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री गंगाधर उपाध्याय ने किया एवं आये हुए साधकों का आभार प्रकट करते हुए भोजन प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गंगाधर उपाध्याय, श्री आर पी सिंह घनश्याम कर्मयोगी, डॉक्टर विजय सिंह, रमेश सिंह, कन्हैया मौर्या, श्यामनन्द, रामाश्रय अग्रहरी, हरिबंश सिंह ,शीतल सिंह,श्रीमती सावित्री सिंह, अजय लक्ष्मी सिंह,उषा शुक्ला, सुमन उपाध्याय, मंजू तिवारी, निर्मला सिंह, लालमणि सिंह, राज लक्ष्मी सिंह, किरण, अंजू, रीमा, सरिता सिंह, अनिला बरनवाल, श्वेता मिश्रा, पुष्पा रानी, कुमारी शाम्भवी सहाय एवम मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव आदि लोगों ने पूर्णाहुति कार्यक्रम में भाग लिया।

Next Story
Share it