Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
X

वाराणसी


आज गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी के संयोजन में गायत्री शक्तिपीठ, दानूपुर के प्रांगण में युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का जन्मदिन पूरी श्रद्धा एवं उमंग के साथ सायं 5 बजे से दीप महायज्ञ के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम आचार्य पद पर श्रीमती सावित्री सिंह ने गायत्री विधि विधान से आवश्यक कर्मकांड को पूर्ण करने के उपरान्त 108 दीपकों को प्रज्जवलित कराया और शुरू हुआ दीप महायज्ञ का कार्यक्रम । प्रज्जवलित दीपकों को यज्ञ कुण्ड मानकर 24 बार गायत्री महामंत्र से, 5 बार महामृत्युंजय महामंत्र से, 3 बार सूर्य गायत्री महामंत्र से एवम 3 बार महाकाल मंत्र से भावपूर्ण आहुतियां प्रदान किया एवं परमपूज्य गुरुदेव से सबके उज्जवल भविष्य, निरोग काया, शांतिपूर्ण वातावरण एवम कोरोना वायरस के समूल नाश हेतु प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गंगाधर उपाध्याय ने कहा कि युग ऋषि पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का जन्म 20 सितंबर 1911 को आगरा जिले के आँवलखेड़ा गाँव में एक जमींदार परिवार में हुआ था। गुरुदेव के पिताजी गुरुदेव को जमींदारी के कार्य मे लगाना चाहते थे किंतु गुरुदेव बालकाल से ही दीनदुखियों की सेवा एवं माँ भारती को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराना चाहते थे। गुरुदेव ने हिमालय पर जाकर साधना में लीन भी रहे एवम मानव जीवन की वेदना को दूर करने हेतु अनेकों आंदोलनों को भी संचालित किया। आगे कहा कि गुरुदेव नारी शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं को चालू किया।

कार्यक्रम का संयोजन श्री गंगाधर उपाध्याय मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रचनात्मक ट्रस्ट ने किया। अंत में गुरुदेव, माता भगवती देवी एवं माँ गायत्री की भब्य आरती उतारी गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गंगाधर उपाध्याय, घनश्याम कर्मयोगी, सत्य प्रकाश गुप्ता, आर एन यादव, गुड्डू सिंह, रमेश सिंह, रितेश पाण्डेय ,शीतल सिंह,श्रीमती सावित्री सिंह, अजय लक्ष्मी सिंह, पुष्पा गुप्ता, सुमन उपाध्याय, आनन्द कुमारी, फुलेश्वरी सिंह, सविता सिंह, कुमारी सपना सिंह, दिव्या सिंह एवम मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव आदि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it