Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरसौली के एक गली में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद भी गली हॉट स्पॉट

सरसौली के एक गली में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद भी गली हॉट स्पॉट
X

सरसौली के एक गली में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद भी गली हॉट स्पॉट हो जाने के बावजूद क्षेत्र में नही की गई कोई बैरिकेडिंग

हॉट स्पॉट एरिया को सेनेटाजेशन के नाम पर सिर्फ फोटो खीचकर की जा रही खानापूर्ति

वाराणसी

कैंट थाना क्षेत्र के पंचकोशी रोड सरसौली (वार्ड 6) भारत हॉस्पिटल वाली गली में आगे जाकर पहले बायीं ओर मुड़ी गली में दो दिन पूर्व एक पुरुष व एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने व हॉट स्पॉट बनाये जाने के बाद भी कोरोना मरीज के घर की गली में कोई भी बेरिकेडिंग अब तक नही की गई और न ही पूरी गली को सेनेटाइज किया गया। सेनेटाइजेशन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है और फोटो खीचकर सिर्फ अधिकारियो को भेज दिया जा रहा है। क्षेत्रीय नगर निगम सुपरवाइजर द्वारा अधिकारियो के दौरा करने के भय के चलते आज गली में कराई गई साफ-सफाई।हॉट स्पॉट एरिया में इस तरह की लापरवाही किये जाने से आस पास के रहने वाले लोगो में कोरोना संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। जिससे स्थानीय लोग दहशत में है।

Next Story
Share it