Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भदोही में पुलिस के खिलाफ मुसहरों ने किया चक्काजाम

भदोही में पुलिस के खिलाफ मुसहरों ने किया चक्काजाम
X


भदोही

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके के महबूबपुर ग्राम सभा में आधा दर्जन मुसहर (बनवासी) जाति के लोगों की झोपड़ी पर नई बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज के मिलीभगत से गांव के एक दबंग लालचंद नामक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा किये जाने के विरोध में आज रविवार की सुबह दर्जनो मुसहर परिवारों ने लुम्बनी-दुध्दी मार्ग के जौनपुर-मिर्जापुर बाईपास मार्ग महबूबपुर के समीप चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम करने के बाद मुसहर जाति के लोगों ने जमकर नई बाजार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। चक्का जाम के कारण लुम्बनी-दुध्दी मार्ग के महबूबपुर बाईपास मार्ग पर वाहनों की दोनो तरफ लम्बी लाइनें लग गई। दर्जनो मुसहर जाति के लोगों का आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति उनके दो सौ वर्ष पुरानी बस्ती में बने दर्जनों झोपड़ी पर पुलिस की मिलीभगत से अवैध कब्जा किया जा रहा है। पुलिस से शिकायत करने के बाद उन्हे 151 में जहां चालान किया जाता है। वहीं पुलिस चैकी से डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है। इसी के विरोध में मुसहर जाति के परिवारों ने चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल श्रीकांत राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। और जाम समाप्त कराया।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे

Next Story
Share it