Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विवादित चंदापुर नहर पर सरकारी देशी शराब की पुनः दुकान खुलने पर पुलिस ने सेल्समैन को 151 में किया चालान

विवादित चंदापुर नहर पर सरकारी देशी शराब की पुनः दुकान खुलने पर पुलिस ने सेल्समैन को 151 में किया चालान
X


उदयपुर के नाम से लाइसेंस खुल रही दुकान चंदापुर में जिसका विरोध

वाराणसी/चोलापुर

पूर्व में ग्रामीण महिलाए लाठी डण्डा लेकर शराब ठेके पर पहुंच कि थी हंगामा व विरोध व दुकान पर लिखा 'सरकारी 'देशी शराब की दुकान' पर कीचड़ पोत कर अपनी नाराजगी ब्यक्त की थी विगत 30 जुलाई को ग्रामीण महिलाओ के अनुसार शराब की दुकान का परमिट उदयपुर के नाम से एलाट है जबकि चंदा पुर गाव में खोला गया है। महिलाए कह रही थी कि जिस गाँव के नाम से दुकान एलाट है उस गाँव मे खुलना चाहिए। ठेका खुलने से बहु बेटियो का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। हंगामा व विरोध की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चोलापुर कुलदीप दूबे मौकेपर पहुँच ग्रामीण महिलाओ को समझा बुझा कर हो हल्ला समाप्त करवाया वही दुकान को बंद करवा दिया था और बोले थे कि अनुज्ञापी प्रकाश गुप्ता का लाइसेंस देख सही जगह पर ही दुकान खोलने कि अनुमति दी जाएगी

वही दुकान आज बिना आदेश पुनः खुलने पर चोलापुर पुलिस सेल्समैन विकास कुमार को पकड़ 151 में चालान कर दिया।

रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह

Next Story
Share it