Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

केशव ने कसा तंज- चुनाव बाद सपा मतलब समाप्त पार्टी, बसपा- बिल्कुल समाप्त पार्टी

केशव ने कसा तंज- चुनाव बाद सपा मतलब समाप्त पार्टी, बसपा- बिल्कुल समाप्त पार्टी
X

शाहजहांपुर : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा- बसपा गठबंधन व कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। शुरुआत मैनुपरी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो के मंच साझा करने के ताजा घटनाक्रम से की। कहा कि भाजपा सरकार की वजह से ही मायावती मैनपुरी जाने की हिम्मत जुटा सकी और सपाइयों के बीच सुरक्षित रहीं। गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे का जिक्र करते राहुल गांधी को झूठ बोलने की आॅटोमेटिक मशीन बताया। वह जलालाबाद के सेठ सियाराम इंटर कॉलेज मैदान में पार्टी प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पहले किसानों को सिर्फ 15 पैसा मिलता था, 85 फीसद बीच वाले खा जाते थे। अब जनधन खाते के बाद सीधे पैसा पात्रों के खातों में पहुंच रहा है। उन्होंने दावा किया 23 मई को मतगणना के बाद सपा का अर्थ समाप्त पार्टी, और बसपा बिल्कुल समाप्त पार्टी हो जाएगा। कहा कि मायावती ने हाथी को इतना नोट खिलाया कि उसका चलना मुश्किल हो गया था। नोटबंदी से हाथी पिचककर भैंस का बच्चा हो गया। डिप्टी सीएम ने तंज कसा कि मायावती ने हार के डर में चुनाव नहीं लड़ा। बोले, आजमगढ़ में अखिलेश यादव और अमेठी से राहुल गांधी की हार तय है। 23 मई को मतगणना के बाद अखिलेश सैफई और राहुल गांधी इटली जाने को मजबूर होंगे। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इस कदर कार्रवाई होगी कि तिहाड़ जेल छोटी पड़ जाएगी, नई जेल बनवानी पड़ेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it