Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

पीएम मोदी ने मां से लिया आशीर्वाद, अमित शाह की पोती को किया दुलार

पीएम मोदी ने मां से लिया आशीर्वाद, अमित शाह की पोती को किया दुलार
X

गांधीनगर, । तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान हो रहे हैं। 15 राज्यों की 117 सीटों पर कई दिग्गजों कि किस्मत का फैसला वोटर करेंगे। तीसरे चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई वीवीआईपी मतदाता हैं।

मतदान करने से पहले पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर घर में अपनी मां से आशीर्वाद लिया।

गांधीनगर में अपने आवास पर पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी के हांथों मिठाइ खाते हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां को उपहार भी दिया।


गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उम्मीदवार हैं। मतदान के शुरु होते ही अमित शाह मतदान केंद्र पर पहुंचे।

पोलिंग बूथ में पहुंचने से पहले अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।

मतदान केंद्र पर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह साथ नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने अमित शाह की पोती को गोद में लेकर दुलार करते हुए दिखाई दिए।

वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलते पीएम मोदी। मतदान केंद्र के बाहर खड़े लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे।

इससे पहले उन्होंने मतदान केंद्र में जाकर पूरी प्रक्रिया का पालन किया और वोट डाला।

वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलते पीएम मोदी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृह राज्य गुजरात में अपना कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि जैसे कुंभ में पवित्र स्नान के बाद आप पवित्र महसूस करते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट डालने के बाद अपने आप को पवित्र महसूस कर रहा हूं।

Next Story
Share it