Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

'अनारकली' बयान पर बुरे फंसे अब्दुल्ला, दर्ज हुई FIR

अनारकली बयान पर बुरे फंसे अब्दुल्ला, दर्ज हुई FIR
X

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ भड़काऊ भाषण के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. अब्दुल्ला ने रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए रामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के लिए 'अनारकली' शब्द का इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान को लेकर रामपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि धारा 171जी (चुनाव के संबंध में गलत बयान) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 उप-धारा:125 के तहत ये FIR दर्ज हुई है.

अब्दुल्ला आजम ने रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे. हमें अली चाहिए और बजरंग बली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.' अब्दुल्ला के इस बयान पर जया प्रदा ने पलटवार करते हुए कहा, 'समझ नहीं पा रही हूं कि इस पर हंसूं या रोऊं. जैसा बाप-वैसा बेटा. अब्दुल्ला से ऐसी उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा वे पढ़े लिखे हैं, लेकिन वे भी उसी परिवार से हैं, इसलिए उन्हें नहीं पता कि महिलाओं की कैसे कद्र करते हैं.'




जया प्रदा ने आगे कहा, 'यह बयान जया प्रदा को लेकर नहीं है, उन्होंने (आजम खान) देश की महिलाओं से अनारकली की तरह ही बर्ताव किया है. वे इस देश की महिलाओं को नाचने वाली समझते हैं. भारत की महिलाएं पिता-पुत्र को करारा जवाब देंगी जिससे इनके मुंह बंद हो जाएंगे.'

बता दें कि इससे पहले सपा नेता आजम खान ने भी जया प्रदा पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगाई थी. आजम ने जनसभा के दौरान जया प्रदा पर निशाना साधते हुए कहा था, 'जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका.... खाकी रंग का है.'

गौरतलब है कि जया प्रदा हाल में बीजेपी में शामिल हुई हैं. बीजेपी में आने के बाद पार्टी ने उन्हें रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया.

Next Story
Share it