Janta Ki Awaz
दुनिया

बगदाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले में इरानी और इराकी कमांडरों की मौत

बगदाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले में इरानी और इराकी कमांडरों की मौत
X

बगदाद । इराक में शुक्रवार को बगदाद एयरपोर्ट पर हुए एक रॉकेट हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने इराक के सरकारी टीवी चैनल और सैन्‍य बल के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस हमले में इरानी और इराकी कमांडर भी मारे गए हैं। इराक के सरकारी टीवी चैनल की मानें तो हमले में शीर्ष इरानी कमांडर कासिम सोलेमानी (Gen Qassim Soleimani) की मौत हो गई। सोलेमानी इरान के कुर्द बल के प्रमुख थे। वहीं अधिकारियों का कहना है कि हमले में इराक के हशद अल-शाबी सैन्य बल के उप प्रमुख भी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि इस इस्‍ट्राइक में ईरान समर्थित मिलिशिया के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस (Abu Mahdi al-Muhandis) की भी मौत हो गई। इस सैन्‍य बल को पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (Popular Mobilization Forces or PMF) के नाम से जाना जाता है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन बड़े सैन्‍य अधिकारियों की मौत से मध्‍य पूर्व की परिस्‍थितियों के लिए एक बड़ा टर्निंग प्‍वाइंट है। माना जा रहा है कि ईरान इस हमले का करारा जवाब देगा जिससे हालात बिगड़ सकते हैं।



Next Story
Share it