Janta Ki Awaz
दुनिया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जोरदार बम धमाका, जेयूआई नेता समेत तीन की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जोरदार बम धमाका, जेयूआई नेता समेत तीन की मौत
X

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शनिवार की शाम जोरदार बम धमाका हुआ। इस धमाके में जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता मौलाना मोहम्मद हनीफ समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हैं। धमाका किला अब्दुल्लाह जिले के चमन क्षेत्र में हुआ। यह क्षेत्र अफगानिस्तान से सटा हुआ है। इस धमाके की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और मंजिलें भी हिल उठीं।

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पाक मीडिया के अनुसार इस धमाके में जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता मौलाना मुहम्मद हनीफ समेत आठ लोग घायल हुए थे। मौलाना हनीफ को क्वेटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पाक पुलिस ने बताया कि धमाके की वजह से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और एक गाड़ी में आग भी लग गई। घायलों को सोल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि मौलाना हनीफ के ऑफिस के बाहर एक बाइक खड़ी थी। जैसे ही मौलाना हनीफ ऑफिस से बाहर आए धमाका हो गया।

Next Story
Share it