Janta Ki Awaz
दुनिया

श्रीलंका में फंसे भारतीय इन नंबरों पर करें संपर्क

श्रीलंका में फंसे भारतीय इन नंबरों पर करें संपर्क
X

कोलंबो, । श्रीलंका की राजधानी कोलोंबो में रविवार को हुए धमाकों में फंसे भारतीयों के लिए नंबर जारी किए गए है। कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि श्रीलंका में हुए विस्फोट की सूचना मिली है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। भारतीय किसी भी तरह की सहायता या स्पष्टीकरण के लिए इन नंबरों में संपर्क कर सकते है। भारतीय उच्चायोग द्वारा +94777903082 +94112422788 +94112422789 ये नंबर जारी किए गए है। इन नंबरों के अलावा उच्चायोग ने सहायता के लिए +94777902082 +94772234176 नंबर भी जारी किए है।

बता दें कि पहला धमाका कोलंबो में तीन चर्चों सेंट एंथनीज चर्च, पश्चिमी तटीय शहर नेगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और पूर्वी शहर बैटलिकलोआ में एक और चर्च को निशाना बनाया गया था साथ ही पांच सितारा होटल, शांगरीला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी में भी तीन विस्फोट किए गए।

धमाकों के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है, साथ ही कोलंबो में सेना के 200 जवानों को भी तैनात किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति सीरीसेना ने कहा है कि हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।श्रीलंका पुलिस के मुताबिक 8 बजकर 45 मिनट पर पहला धमाका हुआ। इसके बाद लगातार कई जगहों पर हुए धमाकों की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों का कोलंबो के नेशनल हॉस्पिटल मेंंइलाज भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में फिलहाल मरने वालों की संख्या 400 से अधिक हो गई हैै।

Next Story
Share it