Janta Ki Awaz
दुनिया

Pakistan Blast: भीड़भाड़ वाली सब्जी मंडी में बम धमाका, 16 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Pakistan Blast: भीड़भाड़ वाली सब्जी मंडी में बम धमाका, 16 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
X

इस्लामाबाद, । पाकिस्तान में थोड़ी देर पहले एक जबरदस्त बम धमाका हुआ है। बम धमाके में 16 लोगों के मारे जाने की सूचना और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि धमाका, पाकिस्तान की एक भीड़भाड़ वाले इलाके, क्‍वेटा के हजारगांजी सब्‍जी मंडी में हुआ है। सुबह के वक्त मंडी में काफी भीड़ होने की वजह से मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

धमाके की सूचना मिलते ही पाकिस्तानी पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसी के अधिकारी समेत सारा अमला मौके पर जुट गया है। धमाके की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पूरे इलाके को जांच के लिए घेर लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

जियो न्यूज के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के हजारागंजी इलाके में हुए इस भीषण बम विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों में से सात हजारा समुदाय के अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं। ये इलाका हजारा समुदाय के रिहायशी इलाके में ही है। धमाके की वजह से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। शुरूआत में धमाके में मरने वालों की संख्या आठ बताई जा रही थी।

Next Story
Share it