Janta Ki Awaz
दुनिया

दावोस में हर तरफ भारत का नजारा, भारतीय कंपनियों के विज्ञापनों से पटा शहर

दावोस में हर तरफ भारत का नजारा, भारतीय कंपनियों के विज्ञापनों से पटा शहर
X

दावोस स्विट्जरलैंड के बर्फ की पहाड़ियों से घिरे दावोस शहर में फिलहाल हर तरफ भारत के नजारे दिख रहे हैं। एक समय में स्वास्थ्य पर्यटन और स्कीइंग के लिए मशहूर इस नगर में अभी दुनियाभर के अमीरों का जमावड़ा है और एक हफ्ते तक यहां दुनिया के बड़े-बड़े नेता, अर्थशास्त्री, उद्योगपति आदि विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ इस बैठक में शामिल हुए। दावोस की ऊंची-ऊंची बिल्डिगों के ऊपर और चलती-फिरती बस पर, दावोस में अभी हर ओर बस भारत और भारतीय कंपनियों के विज्ञापन ही दिखाई दे रहे हैं। भारत सरकार ने यहां अपना लॉन्ज स्थापित किया ही है। साथ ही, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने सेंटर्स खोल रखे हैं। इतना ही नहीं, वैश्विक कंपनियों से इतर कुछ भारतीय कंपनियों ने भी दावोस में अपने केंद्र स्थापित किए हैं।

पांच दिन चलनेवाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक इस साल बहुत बड़ी है, लेकिन भारी बर्फबारी की वजह से सोमवार को कई सड़कें बंद रहीं और बाकी जगह पर लंबा जाम देखा गया।सड़क के दोनों तरफ बर्फ का अंबार लग जाने की वजह से संकरी सड़कों के इस शहर की सड़कें और संकरी हो गई हैं। यहां चाय और पकौड़े खूब बिक रहे हैं, वहीं वडा पाव और डोसा भी लोगों को खूब लुभा रहा है।

गौरतलब है कि दावोस में वर्ष 1971 से हर साल जनवरी में विश्व आर्थिक मंच की बैठक हो रही है और अभी इसकी 48वीं वार्षिक बैठक चल रही है। इसके कारण शहर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ गई है क्योंकि पांच दिनों के इस कार्यक्रम में दुनियाभर के करीब 3,000 नेता शिरकत कर रहे हैं। इनके अलावा यहां 2,000 से ज्यादा पत्रकार भी यहां जुटे हैं।

Next Story
Share it