Janta Ki Awaz
दुनिया

पाकिस्तान: प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में झड़प, मीडिया की लाइव कवरेज पर रोक

पाकिस्तान: प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में झड़प, मीडिया की लाइव कवरेज पर रोक
X

पाकिस्तान में मीडिया की आजादी पर बड़ा हमला हुआ है। वहां के सभी प्रमुख मीडिया चैनल्स पर पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने रोक लगा दी है। आपको बता दें पाकिस्तान में इस्लामिक संगठन के 20 दिन से जारी धरने को खत्म कराने के लिए शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई से इस्लामाबाद में हंगामा बरपा हुआ है।

पत्थर फेंकने वाले प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार करके रोकने की कोशिश की। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद की प्रमुख सड़कों को पिछले दो हफ्तों से जाम कर रखा है।

पुलिस अधिकारी सऊद तिरमिजी ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि यह विवाद शनिवार को और ज्यादा बढ़ गया जब पुलिस के 4 हजार से ज्यादा अधिकारियों ने तहरीक ए लाबाइक के एक हजार प्रदर्शनकारियों पर काबू करने की कोशिश की।

Next Story
Share it