Janta Ki Awaz
दुनिया

जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद के पास ब्लास्ट, 85 लोगों की मौत

जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद के पास ब्लास्ट, 85 लोगों की मौत
X
मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में एक मस्जिद के पास शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान हुए बम धमाके से कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गये।
अलआरिश में अल रॉवडा मस्जिद के समीप यह बम लगाया था जो नमाज के दौरान फट गया।
सूत्रों के बताया कि विस्फोट के बाद बंदूकधारियों ने नमाजियों और वहां से भाग रहे लोगों पर गोलियां भी चलायीं।
वैसे किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी, 2011 से ही कई हिंसक हमले हुए हैं। जनवरी, 2011 में हुई क्रांति से राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सत्ता चली गयी थी।

Next Story
Share it