Janta Ki Awaz
दुनिया

जिस मस्जिद में खलीफा बना था बगदादी, आईएस ने उड़ाया

जिस मस्जिद में खलीफा बना था बगदादी, आईएस ने उड़ाया
X
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने मोसुल की प्रसिद्ध झुकी हुई मीनार और उससे जुड़ी नूरा मस्जिद को विस्फोट कर उड़ा दिया है. इस मस्जिद में आईएसआईएस चीफ अबू बकर अल बगदादी 2014 में पहली बार लोगों के सामने पेश हुआ था.

बग़दादी ने जुलाई 2014 में यहां एक सभा में इस्लामिक राज स्थापित करने की घोषणा की थी. नूरा मस्जिद करीब 800 साल पुरानी है. 1172 में इस मस्जिद का निर्माण शुरू हुआ था.

बयान में क्या कहा?
आईएस के एक शीर्ष कमांडर अब्दुलमीर याराल्लाह ने एक बयान में कहा, हमारे जिहादी पुराने शहर में अंदर तक उनके ठिकानों की ओर बढ़ रहे हैं और जब वे नूरी मस्जिद के 50 मीटर के दायरे में घुस गए तो आईएस ने नूरी मस्जिद और हदबा को उड़ा दिया.


रूस ने बगदादी की मौत से किया इनकार
रूस ने कहा कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि पिछले महीने युद्ध प्रभावित सीरिया में उसकी सेना के हमले में आईएसआईएस प्रमुख बगदादी की मौत हो गई है. रूसी उप विदेश मंत्री गेन्नेडी गातिलोव ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के सरगना बगदादी के अंत की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

चार दिन पहले किया था ऐलान
बता दें कि रूसी सेना ने चार दिन पहले ऐलान किया था कि आतंकी संगठन की तथाकथित राजधानी रक्का में 28 मई को किए गए हवाई हमले में हो सकता है उसने बगदादी को मार गिराया हो. रूसी मंत्री इससे जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
Next Story
Share it