Janta Ki Awaz
दुनिया

लंदन में दो जगह आतंकी हमले, सात लोगों की मौत का अंदेशा

लंदन में दो जगह आतंकी हमले, सात लोगों की मौत का अंदेशा
X

दो आतंकी हमलों ने शनिवार की रात को लंदन को दहला दिया। पहला हमला लंदन ब्रिज पर हुआ। वहां एक वैन को पैदल चल रहे यात्रियों पर चढ़ा दिया गया। उससे कुछ दूरी पर ही बोरो मार्केट के एक रेस्टोरेंट में चाकूबाजी हुई। चश्मदीदों के मुताबिक, एक शख्स जिसके हाथ में लंबा सा चाकू था वह रेस्टोरेंट में घुसा और वहां काम करने वाली वेट्रेस की गर्दन पर वार कर दिया। मचे हडकंप के बाद पुलिस की दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। हमलों के बाद पुलिस ने कुल दो संदिग्धों को मार गिराया है। दोनों हमलों में कुल मिलाकर 7 लोगों की जान जाने की आशंका है। साथ ही लगभग 20 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।


प्रधानमंत्री थेरसा मे ने इसके लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। इससे दो हफ्ते पहले मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ था। वहां एक आत्मघाती हमलावर ने एरिना ग्रेंड में कंसर्ट के दौरान खुद को उड़ा लिया था। उसमें 23 लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि यूके में आठ जून को चुनाव भी होने हैं। इसके साथ ही आज भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में मैच भी खेला जाना है। यह मैच दोपहर तीन बजे है। जहां हमला हुआ वह जगह बर्मिंघम से 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर है।

Next Story
Share it