Janta Ki Awaz
दुनिया

कुलभूषण जाधव के मामले में ICJ कल सुनाएगा फैसला

कुलभूषण जाधव के मामले में ICJ कल सुनाएगा फैसला
X
अंतराष्ट्रीय न्यायालय कुलभूषण जाधव के मामले कल दोपहर को फैसला सुनाएगा. कुलभूषण जाधव जासूस के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद में है. पाकिस्तान ने उन्हें फांंसी की सजा सुना रखी है. भारत ने मामले के हेग इंटरनेशलन कोर्ट आॅफ जस्टिस में उठाया है. मामले पर सोमवार को सुनवाई हुई थी.

आईसीजे ने 10 मई को जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी का दोषी बताते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में उन्हें एक साल से भी अधिक समय से हिरासत में रखा है. कुलभूषण जाधव 10 अप्रैल को पाकिस्तान की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी.

कुलभूषण जाधव को पिछले साल 3 मार्च, 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान ने जाधव को भारतीय जासूस बताकर गिरफ्तार किया था.

भारत की ओर से वरिष्‍ठ वकील हरीश साल्‍वे ने आईसीजे में पक्ष रखा था. भारत की ओर से आईसीजे में कहा गया था कि अगर जाधव को फांसी दी जाती है तो ये युद्धापराध के बराबर माना जाएगा.


साल्‍वे ने कहा था कि भारत मानता है कि जाधव मामले में पाकिस्तान के सैन्य कोर्ट का फैसला हास्यास्पद और नाजायज़ है और इसमें मानवाधिकार का उल्लंघन किया गया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कुलभूषण को अपने बचाव में वकील देने से मना कर दिया.
Next Story
Share it