Janta Ki Awaz
दुनिया

कुलभूषण जाधव की फांसी: अंतरराष्ट्रीय अदालत में सुनवाई शुरू

कुलभूषण जाधव की फांसी: अंतरराष्ट्रीय अदालत में सुनवाई शुरू
X
पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाने वाले पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में (आईसीजे) में सोमवार को सुनवाई शुरू हो गई है। भारत की ओर से इस मामले में पैरवी के लिए पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरिश साल्वे के नेतृत्व में एक कानूनी टीम द हेग में मौजूद है। नीदरलैंड के हेग शहर में स्थित पीस पैलेस यह सुनवाई चल रही है। सोमवार को भारत और पाकिस्तान 18 साल बाद अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में एक-दूसरे के आमने-सामने आए। भारत ने इस मामले को लेकर बीते सोमवार (8 मई) को आईसीजे का रुख किया था, जिसके बाद अगले ही दिन अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जाधव को मौत की सजा दिए जाने पर रोक लगा दी थी।
लाइव अपडेट्स:
1:45 PM: मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अभी भारत अपना पक्ष रख रहा है।
1:30 PM: अतंरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। बेंच केस से जुड़ी जानकारियां पढ़कर सुना रहा है। बेंच द्वारा रजिस्ट्रार को भारत की मांग और पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फैसले को पढ़कर सुनाने के लिए कहा गया।
1:10 PM: भारतीय अधिकारियों की मौखिक टिप्पणियां 1:30 बजे होने की संभावना है। सुनवाई जल्द ही शुरू हो सकती है।
11:40 PM: कुलभूषण जाधव के दोस्त ने एएनआई से बातचीत में कहा था कि हमें उम्मीग है कि आईसीजे भारत के पक्ष में अपना फैसला सुनाएगा। ताकि जाधव जल्द ही आजाद हो सकेगा।
Next Story
Share it