Janta Ki Awaz
Uncategorized

शेखर दीक्षित - किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु घ्यान आकृष्ट कराये जाने के संबन्ध में ज्ञापन प्रस्तुत किया

शेखर दीक्षित - किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु घ्यान आकृष्ट कराये जाने के संबन्ध में ज्ञापन प्रस्तुत किया
X
परम सम्मानीय महोदय,

सादर आपके संज्ञान में लाना है कि भा.ज.पा. के प्रति किसानों ने पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में कर्ज माफी की अभिलाषा में किसानों ने भारी संख्या मे भा.ज.पा को सत्ता में स्थापित कराने मे सहयोग किया कि उनके द्वारा किये गये वायदे केन्द्र व राज्य में भा. ज. पा. की सरकार होने पर निस्तारित हो जायेगें, परन्तु कर्ज माफी में अभी तक कोई ठोस रूप रेखा जमीनी स्तर पर नहीं बन पाई, इसके लिए राष्ट्रीय किसान मंच द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश को दिनांक 8 मई को अवगत कराया गया, उसमें हुई कार्यवाही की जानकारी राष्ट्रीय किसान मंच को अभी तक नहीं प्राप्त हुई है। तभी मध्य प्रदेश के मंदसौर मे दिल दहलाने वाली लोकतंत्र की हत्या करने जैसी घटना सामने आने पर 7 किसानों के बलिदान के बाद आज देश का एवं प्रदेश का किसान रोष मे है।

ऐसे में आपका हस्तक्षेप अनिवार्य हो जाता है क्यांेकि 2014, 2015 एवं 2016 में पूर्व सरकार द्वारा जो ओला वृष्टि और मुवाअजे का पैसा बाँटा गया उसमंे से 80 प्रतिशत पैसे भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। अगर पुनः अधिकारियों की नाकामी से एैसा हुआ तो प्रदेश का किसान अति बुरी स्थिति में पहुँच जायेगा।

अतः आपसे साःनुरोध निवेदन है कि आप अपने स्तर से राज्य सरकार को निर्देशित करने की कृपा करे कि राज्य सरकार गरीबों और किसानों को उनका वाजिब हक देने के लिए कोई ठोस नितीगत निर्णय ले ताकि प्रदेश के किसानों कि गेहँू खरीद के भुगतान से संबन्धित लम्बित मामले तथा गन्ना किसानों का बकाये भुगतान के यथा शीघ्र भुगतान करने एवं किसानों के अन्य लम्बित मामलों को शीघ्राति शीघ्र निस्तारित किया जा सके।

ज्ञापन माननीय राज्यपाल महोदय को सौपने वालों मे राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित, राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश कुमार ''राजन'', प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त तिवारी, महिला सेल की अध्यक्ष कु0 ऋचा एवं संगठन मंत्री संजय कुमार शामिल थे।

सम्मान सहित!



भवनिष्ठ,

शेखर दीक्षित

राष्ट्रीय अध्यक्ष

राष्ट्रीय किसान मंच
Next Story
Share it