Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ जिलाधिकारी ने फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया

आजमगढ़ जिलाधिकारी ने फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया
X


जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेन्टर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बिजरवां बनकट आजमगढ़, फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर स्वामी सहजानन्द पालिटेक्निक इंस्टीट्यूट पटवध आजमगढ़, अस्थाई आश्रय स्थल मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजान शहीद आजमगढ़ एवं कन्टेनमेंट जोन मजरा मोलनापुर, राजस्व ग्राम मऊकुतुबपुर तहसील सगड़ी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर स्वामी सहजानन्द पालिटेक्निक इंस्टीट्यूट पटवध आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फैसिलिटी क्वारंटाइन में 32 लोग भर्ती हैं, जिन्हें आज सुबह में काढ़ा व भुना चना दिया गया था। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया गया। भोजन में दाल, चावल, रोटी व सोयाबीन व आलू की सब्जी बनायी जा रही थी, सामुदायिक किचन साफ सुथरा पाया तथा साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि सभी फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टरों पर सुनिश्चित किया जाय कि पंखा, लाइट आदि चालू रहे। जिलाधिकारी द्वारा अस्थाई आश्रय स्थल मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजान शहीद आजमगढ़ में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। मौलाना आजाद इण्टर कालेज में कुल 36 प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन थे। जिलाधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों में श्रीमती संजू सरोज से बात-चीत की गयी, तो उसने बताया कि नाश्ते में लाई, चना, गुड़ मिला है। जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं कम्युनिटी किचन में भोजन में दाल, चावल, रोटी व लौकी की सब्जी बनायी जा रही थी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन में लगे कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध करायें और सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ध्यान रखें। इसी के साथ ही शौचालय की सफाई नियमित रूप से कराते रहें। जिलाधिकारी द्वारा अस्थाई आश्रय स्थल मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजान शहीद आजमगढ़ में रूके हुए व्यक्तियों को उपलब्ध कराये जा रहे राशन किट को खोलवाकर देखा गया, जिसमें आटा, चावल, चना, दाल, तेल, मसाला, मिर्ची, धनिया उपलब्ध पायी गयी तथा राशन किट के गुणवत्ता की भी जांच की गयी। आगे जिलाधिकारी द्वारा इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेन्टर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बिजरवां बनकट आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि 18 बेड आरक्षित हैं, जिसमें 02 लोग भर्ती हैं। जिला मुख्यालय से समय-समय पर मरीजों के परीक्षण के लिए आते हैं, भर्ती मरीजों को सुबह में नाश्ता दिया गया है तथा मरीजों की संख्या के दृष्टिगत यहाॅ भोजन नही बन रहा है, दोपहर मे लंच पैकेट उपलब्ध कराया जाता है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन मजरा मोलनापुर, राजस्व ग्राम मऊकुतुबपुर तहसील सगड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में चिकित्सकों की टीम आयी थी, जिनके द्वारा 06 लोगों के संदिग्ध पाये जाने पर सैम्पल लिया गया और उन्हें फैसिलिटी सेन्टर में भर्ती करा दिया गया है। आशा द्वारा भी सर्वे का कार्य किया जा रहा है, पूरे गाॅव को सेनेटाइज किया गया है। इस राजस्व ग्राम में अन्य प्रदेशों से 129 लोग आये हैं, जो होम क्वारंटाइन हैं। जिलाधिकारी ने सीओ सगड़ी व प्रभारी निरीक्षक थाना रौनापार को निर्देश दिये कि थाने व तहसील क्षेत्र में जिन-जिन ग्रामों में कन्टेनमेंट जोन बना है, उनमें एनाउन्स कराया जाय कि कोई भी व्यक्ति आपस में न मिले और ग्राम से बाहर व अन्दर न हो। सभी कन्टेनमेंट ग्रामों में 8-8 घण्टे की ड्यूटी पुलिस कर्मचारियों की लगाकर कन्टेनमेंट जोन हेतु निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कन्टेनमेंट जोन में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करें और यह भी ध्यान रखें कि कन्टेनमेंट जोन में कोई व्यक्ति बाहर का अन्दर न आये और अन्दर को कोई व्यक्ति बाहर न जाये। यदि इस क्षेत्र के अन्दर किसी भी व्यक्ति में सर्दी, खाॅसी, बुखार या श्वास के लक्षण आते हैं तो उनका तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण करायें। उप जिलाधिकारी सगड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील सगड़ी में अभी तक कुल 27000 प्रवासी मजदूर आये हैं, जिनमें से अभी तक कुल 17000 प्रवासी मजदूरों का डेटा राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश के मेल आईडी पर फीड हो चुका है।जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि सभी प्रवासी मजदूरों का डेटा कल सायंकाल तक फीड करा लिया जाय तथा उसका प्रिण्ट निकलवाकर लेखपालों का हस्ताक्षर करायें व संबंधित लेखपालों के माध्यम से उसका पुनः सत्यापन अवश्य करायें, ताकि फीडिंग किये गये डेटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it