Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रिफंड को लेकर रेलवे स्टेशन पर दर दर भटकने को मजबूर है मुसाफिर

रिफंड को लेकर रेलवे स्टेशन पर दर दर भटकने को मजबूर है मुसाफिर
X

आजमगढ़

लॉक डाउन के दौरान ट्रेनों के कैंसिल होने के चलते पहले से टिकट बुक कराने वाले अब अपने टिकटरिफंड को लेकर रेलवे स्टेशन पर दर दर भटकने को मजबूर हैं। वहीं आरक्षण काउंटर पर भीड़ लगा कर यात्री अपने टिकट को लेकर पैसा मांग रहे हैं वहीं रेलवे आरक्षण काउंटर पर कैश नहीं आने का जवाब दिया जा रहा है। जनता की आवाज न्यूज़ ने कई लोगों से बात की आजमगढ़ के ग्रामीण इलाकों से आने वाले इन लोगों का कहना है कि महानगरों के लिए गर्मियों की छुट्टी में जाने व वहां से वापस लौटने का उन्होंने हज़ारों की कीमत देकर टिकट लिया था लेकिन अचानक लॉक डाउन के चलते ट्रेनें तो कैंसिल हो गईं वहीं उनके टिकट रिफंड की कोई व्यवस्था नहीं हुई। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग यहाँ रहे हैं उनको टका जवाब मिल रहा है लेकिन फिर भी लोग नहीं जा रहे हैं। वहीं कई ऐसे लोग थे जो अन्य प्रदेशों यहाँ तक कि केरल में थे और अपने घर आजमगढ़ वापस आने के लिए हजारों रूपये खर्च कर रेसर्वेशन करा लिए लेकिन बीच में ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर आने का मौका मिल गया। अब वो भी अपने टिकट को लेकर आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन पर भटक रहे हैं।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it