Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस टीम को विधायक ने किया सम्मानित

पुलिस टीम को विधायक ने किया सम्मानित
X


भगवन्त यादव संबाददाता

कुशीनगर विधानसभा फाजिलनगर के विधायक माननीय गंगा सिंह कुशवाहा ने 24 घण्टे के अन्दर असलहा दिखाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने वाली विशुनपुरा थाने की पुलिस टीम को पुष्पमाला पहनाकर एवं अंग वस्त्र व मिठाई देकर किया सम्मानित।

बताते चलें कि विशुनपुरा पुलिस शनिवार को असलहे के बल पर स्कूटी लूटने के मामले में तीनों अपराधियों को 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके पास से दो अदद मोबाइल और लाइटर वाला पिस्तौल (खिलौना) बरामद किया।

शनिवार को थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गगलवा पूल के पास संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों को देखा गया। तत्काल दबिश देने पर तीनों लोग भागने लगे वहीं पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। और जमा तलाशी पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल किया। उनके पास से दो अदद मोबाइल, एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी इनके पास से बरामद हुई। तीनों आरोपियों का नाम क्रमशः राजकुमार गौड़ पुत्र धुरंधर गौड़ थाना तरया सुजान, अली हसन पुत्र नितन अंसारी जानकीनगर थाना सेवरही और अमानुल्लाह उर्फ मिट्ठू पुत्र समीर विदवई नगर थाना सेवरही बताया। लूट की पर्दाफाश करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सहित उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, काo शिवजी यादव, अवनीश सिंह, श्याम सिंह यादव, नागेंद्र यादव और अंकुश मिश्र शामिल रहे।

पुलिस टीम के इस सक्रिय कार्य की सराहना करते हुए विधायक माननीय गंगा कुशवाहा ने पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दीया और कहा कि निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने वाले हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए। इस मौके पर दुदही ब्लाक प्रमुख पति नंदकिशोर कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, ग्राम प्रधान पति शिव शंकर कुशवाहा, सुभाष यादव, प्रेम चन्द्र कुशवाहा, कामाख्या नारायण मिश्र, हेमंत मधुप, राकेश कुमार वर्मा, सुजीत गुप्ता, बृजेश कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद थे।

Next Story
Share it