Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, गांव को किया गया सील।

युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, गांव को किया गया सील।
X


भगवन्त यादव संबाददाता

कुशीनगर/खड्डा : थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर के रहने वाले युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील प्रशासन व पुलिस रविवार को गांव की सीमाएं पूरी तरह सील कर लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दिया है। कोरोना वायरस संक्रमित युवक गुजरात से 13 मई को गांव आया था। खांसी व बुखार की शिकायत होने पर खड्डा के सीएचसी तुर्कहा पर इलाज के लिए गया तो उसे जांच के लिए सेवरही भेज दिया गया। जांच सैम्पल लेने के बाद उसे घर भेज दिया गया। तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया इसके पहले युवक शनिवार को अपनी ससुराल नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव बनपार पिपरा चला गया। पुलिस मौके पर पहुंच युवक को अभिरक्षा में ले ली है। एसडीएम कोमल यादव, तहसीलदार एसके राय, नायब तहसीलदार रवि यादव, प्रभारी निरीक्षक जेपी पाठक, बीडीओ रमाकांत, डॉ रवि श्रीवास्तव के साथ राजस्व टीम गांव में साफ सफाई व फॉगिंग आदि की व्यवस्था में जुटे हैं।

युवक के सम्पर्क में आए एक दर्जन लोगों की होगी जांच

खड्डा, कुशीनगर : सत्रह दिनों के बीच संक्रमित युवक किन लोगों के सम्पर्क में रहा है। प्रशासन लोगों की पहचान व तलाश में जुटा है। लगभग एक दर्जन लोगों की पहचान की जा चुकी है। आइसोलेट करने के साथ इन लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा।

Next Story
Share it