Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी कोरोना आपदा के दौरान पीडि़त मानवता की सहायता के लिए निरन्‍तर कर रहे हैं प्रयास

डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी कोरोना आपदा के दौरान पीडि़त मानवता की सहायता के लिए निरन्‍तर कर रहे हैं प्रयास
X


संतकबीरनगर-एक हफ्ता पूर्व मुम्बई से वापस घर आते समय मध्य प्रदेश के गुना में हार्ड अटैक से हुआ था भोला यादव मौत के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है रविवार को महुली क्षेत्र के वसियाजोत गाव की पीड़ित परिजनों के लिए सूर्या इण्‍टरनेशनल एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एक बड़ा सहारा बने। डॉ चतुर्वेदी ने उनके घर पहुंचकर 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही राशन और गृहस्‍थी के सामान आदि दिए। साथ ही बच्‍चों की पत्नी और परिजनों को यह आश्‍वासन दिया कि उनके ब्रह्मभोज के खर्च में जो भी कमी होगी उसको वे पूरा करेंगे।कोविड की आपदा के दौरान उन्‍होने पूरे जनपद के लोगों के लिए हेल्‍पलाइन जारी कर दी। हेल्‍प लाइन पर सम्‍पर्क करके लोगों को आर्थिक तथा अन्‍य तरह की सहायता करने का काम निरन्‍तर जारी है। बाहर से आने वाले प्रवासियों तथा कोरण्‍टाइन में रहने वाले युवाओं की सहायता अपनी टीम के साथ निरन्‍तर कर रहे हैं।

Next Story
Share it