Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ : बीएड की फर्जी डिग्री लगाने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ : बीएड की फर्जी डिग्री लगाने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज
X

वाराणसी/सेवापुरी

आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राखी में बीएड की फर्जी सर्टिफिकेट पर सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रही रेनू सिंह के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर जंसा पुलिस ने धारा 419,420,467,471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक अध्यापक रेनू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।बताते चलें कि रेनू सिंह सहित कई अन्य लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2004-05 में बीएड का फर्जी सर्टिफिकेट प्राप्त कर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही थी।जिस मामले में उच्च न्यायालय एक रिट याचिका दायर की गई थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर उक्त मामले में एसआईटी टीम द्वारा जांच की जा रही थी।एसआईटी की जांच में यह पाया गया कि रेनू सिंह सहित कई लोग डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से बीएड का सर्टिफिकेट प्राप्त कर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे हैं। एसआईटी जांच में रेनू सिंह का नाम आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई और आनन-फानन में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेनू सिंह की सेवा समाप्त करते हुए उनके खिलाफ संबंधित थाने में अपराधिक मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

जान ले कि रेनू सिंह पुत्री रमाशंकर सिंह की नियुक्ति बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र द्वारा वर्ष 2010-11 में प्राथमिक विद्यालय सतबहनी विकासखंड बभनी में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की गई थी। सहायक अध्यापक रेनू सिंह को वर्ष 2012 में सोनभद्र से वाराणसी के लिए स्थानांतरित किया गया था। स्थानांतरण के उपरांत सोनभद्र से कार्यमुक्त होने के बाद वाराणसी जिले के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राखी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दे दी गई थी। उच्च न्यायालय द्वारा की जा रही एसआईटी की जांच में फर्जीवाड़े की सूची में रेनू सिंह का भी नाम अंकित था। जिसके तहत बेसिक शिक्षा नियुक्ति द्वारा 17 अगस्त 19 को रेनू सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी। उसी समय से विभागीय जांच रेनू सिंह के खिलाफ चल रही थी जिसके तहत खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन द्वारा जनसा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही रेनू सिंह मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की निवासिनी हैं।

रिपोर्ट:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी

Next Story
Share it