Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ जिले के 13 संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

आजमगढ़ जिले के 13 संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
X


जिले के 13 संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव। आज 3 सैंपल जांच के लिए भेजे गए ।जनपद में अब तक 99 सैंपल में 92 नेगेटिव और 4 पॉजिटिव पाए गए । 3 की रिपोर्ट का इंतजार।कोविड-19 महामारी के रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुबारकपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुबारकपुर में तीन कोरोना के पाॅजिटिव केस पाये गये थे और उसी क्षेत्र में 3 दिन पहले एक केस कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। उसके दृष्टिगत डब्लयूएचओ के प्रोटोकाॅल के अनुसार मुबारकपुर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण न फैले और लोग सुरक्षित रहे इसके लिए कन्टेन्मेण्ट प्लान की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि जिस मदरसे में 3 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे उससे 3 किमी की परिधि में सर्वे कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि सर्वे के अन्तर्गत यह देखा जा रहा है कि कोई व्यक्ति बाहर से तो नही आया है, कोई व्यक्ति तो कोरोना सक्रमित तो नही है, किसी को साॅस की समस्या तो नही है आदि सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होने बताया कि आशा, आंगनवाड़ी, गर्ल्स कालेज के स्टाफ व युवकों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में सर्वे किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सर्वे का कार्य कल तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी के साथ ही जो लोग बाहर के है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। लाॅकडाउन को सख्ती से लागु किया जा रहा है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it