Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ग्रीनलैण्ड स्कूल में शुरू की गई ऑनलाइन पढ़ाई।

ग्रीनलैण्ड स्कूल में शुरू की गई ऑनलाइन पढ़ाई।
X


रेणुकूट (सोनभद्र)

रेणुकूट स्थित ग्रीनलैण्ड स्कूल के बच्चे छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। ऑनलाइन कक्षा का लाभ मिलने से छात्रों ने खुशी जताई। साथ ही स्कूल प्रशासन के छात्रहित में इस कदम को हर किसी ने सराहना की। स्कूल एप और जूम ऐप से थ्योरी की सभी कक्षाएं प्रतिदिन ली जा रही है।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रीना सिंह के अनुसार वाट्सएप और जूम ऐप के माध्यम से शिक्षक और छात्र ऑनलाइन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्लाइड कर उसका डिस्प्ले करते हैं और उसे फिर विस्तार से छात्र-छात्राओं को समझाते हैं, ताकि जुलाई माह में होने वाली पेरियोडिक परीक्षा की तैयारी पुरी हो सके।उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में वन्दना सिंह, शीला वर्मा, छाया जायसवाल, रितिका श्रीवास्तव, अन्नू सिंह, धरम श्रीवास्तव,अशोक सिंह एवं शुभम् श्रीवास्तव बड़ी तत्परता के साथ लगे हुए है ,शिक्षकों के व्यख्यान की रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख विषयों के शिक्षकगण नियमित संपर्क कर छात्र-छात्राओं का वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हो रही पढ़ाई की मॉनीटरिग भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि थ्योरी क्लासेज के जो रूटीन बनी हुई हैं, उसी हिसाब से हर कक्षा चलती है। कहा कि वे भी स्वयं प्रतिदिन ऑनलाइन कक्षाएं लेती हैं। विद्यालय के अभिभावक राम जी सिंह ,आनंद सिंह , पूनम सिंह , विशाल कुमार ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षा चलने से परीक्षा की तैयारी में काफी सहयोग मिल रहा है।

रिपोर्ट:-सर्वेश सिह सोनभद्र

Next Story
Share it