Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोरोना: दो पॉजिटिव मरीजो के परिजनों के कुल 17 लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना: दो पॉजिटिव मरीजो के परिजनों के कुल 17 लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव
X


मीरजापुर। जिले में कोरोनों वायरस के कुल 84 संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है। जबकि पॉजिटिव दो मरीजों के साथ कुल 11 लोगों को विध्याचल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनका इलाज चल रहा है, लेकिन वर्तमान समय में इनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। क्वारंटाइन किए गए लोगों को 14 दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है, ताकि उनके अंदर कोरोना का कोई लक्षण आता है तो उसके बारे में पता चल सके। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है।

105 में नही दिखे कोरोना के लक्षण

जिले में अब तक 200 कोरोना संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन इनमें से 105 में कोरोना का लक्षण नहीं दिखाई देने पर उनको 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह देते हुए घर भेज दिया गया। बचे 84 संदिग्धों में से 64 लोगों को चुनार में रखा गया है। 20 लोगों को मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। इन 20 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजे गए हैं। क्योंकि इनमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए अहरौरा व जमालपुर निवासी मरीजों के परिजन हैं। इसलिए इनमें कोरोनो वायरस होने की आशंका जताते हुए इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। विध्याचल में सीएचसी में रखे गए दो पॉजिटिव मरीज हैं जबकि सात की रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी इन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में सुरक्षा के मद्देनजर रखा गया है। चुनार के मंगरहा से दो नए संदिग्ध मरीज आए हैं जो तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इनमें भी कोरोना होने की आशंका जताई गई है इसलिए इनका भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जिले में 64 मरीज चुनार, 20 मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में क्वारंटाइन किए गए हैं जबकि नौ मरीज विध्याचल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं। इसी आइसोलेशन के एक वार्ड में पॉजिटिव पाए गए दो मरीजों को भी रखा गया है। इसके अलावा अभी तक मरीज सामने नहीं आए है।

बृजेन्द्र दुबे मीरजापुर

Next Story
Share it