Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारतवर्ष के अमर शहीदों ने भारत को आजाद कराने में सहे थे अनेक कष्ट - डॉ रंजना मेहरोत्रा

भारतवर्ष के अमर शहीदों ने भारत को आजाद कराने में सहे थे अनेक कष्ट - डॉ रंजना मेहरोत्रा
X


बिलारी। क्षेत्र के गांव सफीलपुर स्थित राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ रंजना मेहरोत्रा ने समस्त छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों में एक बार फिर आपको कुछ याद दिलाना चाहती हूं। आप सब हम लोगों के लिए अनमोल हैं। जिनका सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है मुझे पता है। आप लोगों को क्यों घर में संग रहना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा होगा, लेकिन आप लोग याद कीजिए। भारतवर्ष के अमर शहीदों को जिन्होंने बहुत कष्ट सहे लेकिन मिलकर भारत को आजाद करवाया।

मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ रंजना मेहरोत्रा ने अपील करते हुए कहा कि भारतवर्ष के अमर शहीदों ने भारतवर्ष को आजाद कराने में अनेकों कष्ट सहे थे। इसी तरह थोड़े दिन की बात है। हमें भी थोड़ा कष्ट होगा फिर सब ठीक हो जाएगा। बच्चे याद करो आप सब जब हम लोगों ने आपको संचारी रोगों के बारे में बताया तो सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोना बताया तो अब भी आपको वही करना। स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत आप लोगों को नन्हे केडेट के रूप में तैयार किया है। उसमें जहां हमने दूसरों की मदद करने और बुजुर्गों का खास ध्यान रखना सिखाया। वही आपको श्रमदान करना और सफाई का विशेष ध्यान रखना भी सिखाया। यही आप सबको अब करना है, अब आपको लगेगा कि घर में रहकर और क्या करें तो उसके लिए मैं आप लोगों से कहना चाहती हूं। आप सब अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान दो और जो सबसे जरूरी काम करना है। वह है अपने ईश्वर से प्रार्थना कि उन चिकित्सकों के लिए नर्सों के लिए और चिकित्सालय में लगे उन सारे लोगों के लिए जो मानव जाति की रक्षा में जी जान से लगे हैं। उन पुलिसकर्मियों का जो अपने परिवार से दूर हैं ताकि हम सुरक्षित रह सकें। उन पत्रकार बंधुओं का जो अपनी जान जोखिम में डालकर हम तक हर खबर पहुंचा रहे हैं। जब हम सब मिलकर किसी काम को पूरा करने का दायित्व उठाते हैं तो जरूर जीत होती हैं। जीत जाएंगे हम अगर आप संग हैं।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it