Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा विधायक फहीम ने प्रशासनिक टीम के अलावा अनेकों को भेंट किया सैनिटाइजर

सपा विधायक फहीम ने प्रशासनिक टीम के अलावा अनेकों को भेंट किया सैनिटाइजर
X

बिलारी। नगर के कोतवाली परिसर में सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने अपनी टीम के साथ एसडीएम की उपस्थिति में प्रशासनिक टीम के अलावा अनेकों को सैनिटाइजर भेंट किया और उन्होंने सभी के कार्यों की प्रशंसा की। मंगलवार को दोपहर के समय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कोतवाली पहुंचकर एसडीएम संजय कुमार मीणा और पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला व कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी सहित पूरी प्रशासनिक टीम के अलावा स्काउट गाइड केडेट्स, लेखपाल गण, वालंटियर, कोतवाली स्टाफ आदि को सैनिटाइजर भेंट किया। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि कोरोनावायरस महामारी विश्व स्तरीय पटल पर अपनी पकड़ बना चुकी है। इससे लड़ने के लिए सैनिटाइजर का भी मुख्य रोल है। इसी को लेकर लॉक डाउन के चलते अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ दायित्व निभा रहें हैं। समस्त स्टाफ धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपना घर द्वार छोड़कर अपनी यूटी को प्राथमिकता दी। इसी को लेकर सभी के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने बताया की उन्होंने अपने 1 महीने के वेतन से समथिंग एक हजार सैनिटाइजर का वितरण कराया है। जिससे ऐसे वक्त में अपनी ड्यूटी निभा रहे सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस स्टाफ, लेखपाल, स्काउट कैडेट्स कोरोना जंग से जीत सकें। अंत में कहा कि वह अपने सभी प्रयासों से क्षेत्र के सभी लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन करने का लगातार आह्वान कर रहे हैं और गरीब व असहाय लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। उनका मकसद है कि क्षेत्र का कोई व्यक्ति भूखा ना सो सके। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम संजय कुमार मीणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला, कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज महेश कुमार, उप निरीक्षक तेजेंद्र बालियान, उप निरीक्षक प्रिंस शर्मा, उप निरीक्षक परविंदर कुमार सहित स्काउट कैडेट्स, लेखपाल गण के अलावा जिला सचिव व सभासद देवेश शर्मा, अभिनव चौधरी आदि सहित अन्य को मौजूद रहे।

........ रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it