Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में पुलिस अलर्ट, जमात के लोगों की तलाश में छापेमारी-74 पकड़े गए

लखनऊ में पुलिस अलर्ट, जमात के लोगों की तलाश में छापेमारी-74 पकड़े गए
X

लखनऊ, : राजधानी स्थित सदर कसाई बाड़ा मस्जिद से पकड़े गए तब्‍लीगी जमात के 12 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद से पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। शुक्रवार देर रात और शनिवार को हुई छापेमारी में करीब 74 जमातियों को पुलिस ने पकड़ा। सभी को बख्‍शी का तालाब स्थित जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।पुलिस आयुक्‍त सुजीत पांडेय के मुताबिक जमात में शामिल लोगों को क्‍वारंटाइन किया गया है। सभी लोग 14 दिन की निगरानी में रहेंगे। इनके सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुराने लखनऊ की मस्जिदों में पुलिस ने शुक्रवार रात और शनिवार को छानबीन की। इस दौरान कैसरबाग, अमीनाबाद, चौक, तालकटोरा और सआदतगंज इलाके से करीब 40 लोगों को पकड़ा गया। सभी बिना पुलिस को सूचना दिए मस्जिदों में ठहरे थे। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने सभी के सैंपल लिए हैं। उधर, गुडंबा के जैतापुर स्थित मस्जिद में 17 लोग मौजूद मिले। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वह 28 फरवरी को लखनऊ आए थे। सभी दिल्‍ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने उन्‍हें मस्जिद में ही क्‍वारंटाइन किया है। मेडिकल टीम ने सभी के सैंपल लिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इन्‍हें अन्‍य जगह शिफट किया जाएगा।

खुद आएं सामने

पुलिस ने जमात में शामिल हुए लोगों और इनके संपर्क में आने वालों से सामने आने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में जो भी लोग आए हैं वह हेल्‍प लाइन पर फोन कर इसकी जानकारी दे दें, जिससे सैंपल लेकर जांच की जा सके। यही नहीं पुलिस ने कसाई बाड़ा में रहने वाले लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।

Next Story
Share it