Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नायब तहसीलदार ने ग्रामीण क्षेत्र के डीलरों का किया निरीक्षण

नायब तहसीलदार ने ग्रामीण क्षेत्र के डीलरों का किया निरीक्षण
X

बिलारी। नायब तहसीलदार अरुण कुमार अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्र के बगरौआ और मिलक नानपुर गांव के राशन विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया और उनकी कार्यशैली, बाट, माप आदि चेक किए और सुधार के निर्देश दिए। शनिवार को नायब तहसीलदार अरुण कुमार अग्रवाल ने बगरौआ के राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने राशन विक्रेता की कार्यशैली को परखा तो पता चला कि राशन विक्रेता बीते कई महीने से 4 किलो प्रति यूनिट ही राशन दे रहा है। इस मौके पर नायब तहसीलदार ने गांव वासियों के बयान लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली और राशन विक्रेता को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन का वितरण करें और पांच-पांच की संख्या में गोल घेरे बनाकर राशन का वितरण करें। इसके अतिरिक्त मिलक नानपुर गांव के राशन विक्रेता का निरीक्षण करने के दौरान वहां एक गांव वासी का राशन तोला तो 25 किलो के स्थान पर 23 किलो पाया गया और वह मात्र चावल ही थे। गांव वासियों का कहना था कि राशन विक्रेता गेहूं नहीं दे रहा है। नायब तहसीलदार ने यह रिपोर्ट भी दर्ज की और राशन विक्रेता को कड़े निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मशीन नहीं चलती है तो वह रजिस्टर बना कर बिना अंगूठा लगाए ही राशन का वितरण करें और बाद में अंगूठा लगवा लें। इस दौरान उनकी टीम में आर आई गजेंद्र सिंह, अमीन शाह आलम मौजूद रहे।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it