Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गायत्री परिवार वाराणसी द्वारा प्रशासन के सहयोग से भोजन प्रसाद का वितरण

गायत्री परिवार वाराणसी द्वारा प्रशासन के सहयोग से भोजन प्रसाद का वितरण
X

वाराणसी

आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार वाराणसी द्वारा प्रशासन के सहयोग से भोजन प्रसाद का वितरण

जैसा की आप सभी अवगत हैं कि गायत्री परिवार वाराणसी को जैसे ही सूचना प्राप्त हुआ कि

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने हेतु शहर को लाक डाऊन कर दिया गया हैं एंव लोगों को घर में रहते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया हैं को देखते हुए ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया: गायत्री परिवार ने मूल भावना के तहत दिनांक 27-03-2020 को ही आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार का गठन श्री गंगाधर उपाध्याय मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी (रचनात्मक ट्रस्ट) के कोऑर्डिनेशन में कर लोगों के लिए जिन्हे भोजन की अति आवश्यकता हैं को दृष्टिगत प्रशासन के माध्यम से भोजन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से बंटवाने का निर्णय युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा लिया गया । इसी कड़ी में आज दिनांक 04-04-2020 दिन शनिवार को भी आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार के संयोजन में भोजन प्रसाद के 100 पैकेट श्री रमाशंकर पटेल उर्फ रामुजी तार वाले एवं श्री रजनीश कुमार मल्होत्रा के देख -रेख में माता भगवती देवी भोजनालय में तैयार हो रहा हैंदूसरा भोजनालय युवा प्रकोष्ठ पड़ाव के परिसर में स्थापित माता अन्नपूर्णा भोजनालय में डाक्टर भगवान दास के देख -रेख में 140 पैकेट प्रतिदिन तैयार कर वाहिनी को दिया जा रहा हैं । तत्सन्दर्भ में गायत्री शक्तिपीठ दानुपुर वाराणसी के रचनात्मक परिसर में माता गायत्री भोजनालय में प्रतिदिन 300 पैकेट भोजन प्रसाद तैयार किया जा रहा हैं । अग्रेतर आपको यह भी अवगत कराना हैं की प्रशासन को भोजन प्रसाद के 500 पैकेट जरूरतमंदों में बाटने काे देने के उपरान्त युवा वाहिनी के सदस्यों ने कानूडीह में गरीब लोगों में 100 पैकेट भोजन प्रसाद वितरित करने हेतु क्षेत्र के सम्मानित लोगों को हस्तगत किया । जैसे जैसे कार्य का ससमय निष्पादन में आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी के सदस्य लीन होते जा रहे है वैसे वैसे मदद के लिए लोग जुड़ते जा रहे है इसी क्रम में आज दिनांक 04-04-2020 को डॉक्टर पी एन सिंह रथयात्रा , आशीष सिंह (इमिलिया) इंजीनियर अशोक सिंह, हंस नगर , श्री राकेश सिंह दानूपुर,श्रीमती उषा शुक्ला चांदमारी, श्रीमती पुष्पा रानी कोनिया, श्रीमती शशिकला गुप्ता गणपति नगर, श्रीमती कुसुम पाण्डेय पाण्डेयपुर, श्री लाल बहादुर , के साथ साथ । युवा मंडल दानूपुर के श्री शिवम सिंह, आशीष सिंह, राकेश सिंह राठौर, अनूप सिंह, सत्यम सिंह एवं मीरा सिंह का भोजनालय संचालन एवं आर्थिक सहयोग बराबर प्राप्त हो रहा है । युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा पूरी शुध्दता के साथ भोजन प्रसाद वाहिनी के कॉर्डिनेटर श्री गंगाधर उपाध्याय की देख -रेख में तैयार किया जा रहा हैं ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it