Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एल्युमनाई मीट का आयोजन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एल्युमनाई मीट का आयोजन
X

मुरादाबाद टीएमयू में एल्युमनाई सुनाएंगे सफलता की कहानी

यूनिवर्सिटी के ऑडी में 2016 बैच तक के जुटेंगे पहली मार्च को एल्युमनाई मीट में हजारों स्टुडेंट्स


तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एल्युमनाई मीट होने जा रही है। यूनिवर्सिटी स्तर पर पहली बार हो रही मीट की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। हजारों स्टुडेंट्स अपने अनुभव साझा करने के लिए पहली मार्च को यूनिवर्सिटी में जुटेंगे। रविवार को इन पुरातन छात्रों का यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राओं से इंट्रेक्शन होगा। फर्स्ट हाफ में वे कॉलेज वाइज छात्र-छात्राओं से अपने अनुभवों को साझा करके न केवल उनके करियर का मार्ग दर्शन करेंगे बल्कि जॉब से लेकर स्टार्टअप तक उनकी हौसलाफजाही करेंगे। सवाल-जवाब का दौर भी चलेगा। सेल्फी से लेकर ग्रुप फोटोग्राफी भी होगी ताकि ये दुर्लभ पल अविस्मरणीय रहें। सेकेंड हाफ में एल्युमनाई ऑडी में आमंत्रित किए गए हैं। वहां कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, कार्यवाहक वीसी प्रो. रघुवीर सिंह डेढ़ बजे माँ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एल्युमनाई मीट का श्रीगणेश करेंगे। ज्वाइंट रजिस्ट्रार गवर्नेंस डॉ. आदित्य शर्मा के स्वागत सम्बोधन के बाद कार्यवाहक वीसी प्रो. सिंह एल्युमनाई की भूमिका पर व्याख्यान देंगे जबकि कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और जीवीसी श्री मनीष जैन भी पुरातन छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करेंगे। एल्युमनाई स्पीक में पुराने छात्र-छात्राएं अपनी सफलता की कहानी बताएंगे। कल्चर इवेंट्स होंगी। रजिस्ट्रार डॉ. विवेक रमन वोट ऑफ थैंक्स देंगे।

यह जानकारी देते हुए एल्युमनाई मीट-2020के काॅऑर्डिनेटर एवं ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. टीकम सिंह ने बताया, कॉलेजों में तो हर साल एल्युमनाई मीट होती ही है, लेकिन यूनिवर्सिटी स्तर पर एल्युमनाई मीट-2020 पहली बार होने जा रही है। इस मीट में 2016 बैच तक केे पास आउट स्टुडेंट्स को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के मुताबिक एल्युमनाई अपने-अपने कॉलेजों में जाकर यूजी और पीजी के स्टुडेंट्स से संवाद करेंगे। इसमें सीनियर्स जूनियर्स को अपने अनुभव साझा करेंगे। जॉब से लेकर स्टार्टअप के संग-संग उच्च शिक्षा पर प्रकाश डालेंगे। बाद में छात्र-छात्राओं के सवालों और जिज्ञासों को भी शांत करेंगे। एल्युमनाई मीट में करीब एक दर्जन के अधिक छात्र पंजीयन के आधार पर आ रहे हैं। सेकेंड हाफ में सभी एल्युमनाई ऑडी में एकत्र होंगे।

एल्युमनाई मीट में रजिस्ट्रार डॉ. विवेक रमन, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, निदेशक कॉर्पोरेट अफेयर्स श्री राजेश वर्मा, निदेशक एडमिशन श्री एसके जैन, निदेशक हॉस्पिटल श्री अजय गर्ग, निदेशक हॉस्पिटल पीएंडडी श्री विपिन जैन, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार एकेडेमिक्स डॉ. टीकम सिंह, ज्वाइंट रजिस्ट्रार आरएंडडी डॉ. वैशाली ढ़ींगरा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार एचआर डॉ. पीएन अरोरा, निदेशक एफओईसीएस प्रो. आरके द्विवेदी, निदेशक टिमिट डॉ. विपिन जैन, निदेशक फार्मेसी प्रो. केके झा के अलावा सभी कॉलेजों के प्राचार्य/एचओडी की भी गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।


खास बातें

ऽ दीप प्रज्ज्वलन के संग कुलाधिपति करंेगे शंखनाद

ऽ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सजेगी महफिल

ऽ फर्स्ट हाफ में कॉलेज वाइज होगा इंट्रेक्शन

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it