Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाए - डॉ नीलकंठ तिवारी

श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाए - डॉ नीलकंठ तिवारी
X

धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने मैदागिन से गोदौलिया तक लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा भक्तों के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं का जायजा लिया

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिवरात्रि महापर्व पर बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं एवं उनके भक्तों को किसी भी प्रकार की कतई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखे जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए रेड कारपेट लगाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी गुरुवार को मैदागिन चौराहे से गोदौलिया चौराहे तक पदयात्रा कर शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं एवं बाबा भक्तों के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने एक-दो जगह खराब सड़कों का आज ही तत्काल मरम्मत किए जाने का संबंधित विभागीय अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर एवं आसपास शिवरात्रि पर्व पर सफाई कर्मियों की टीम लगाकर बराबर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। जिससे सड़क पर किसी भी हालत में गंदगी एवं कूड़े की ढेर एकत्र न होने पाये। मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में उन्होंने सुरक्षा के भी चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया। मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के अन्य प्रमुख शिवालयों एवं आसपास के क्षेत्र में भी समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह, जिलाधिकारी प्रोटोकॉल सहित नगर निगम, लोनिवि, विद्युत, पुलिस के अधिकारियों के साथ मंत्री के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it