Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उ0प्र0 माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 02 सदस्य गिरफ्तार।

उ0प्र0 माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 02 सदस्य गिरफ्तार।
X

वाराणसी : एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में अवैध वसूली करके व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर इण्टरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय में साॅल्वरों के माध्यम से सामूहिक नकल कराने वालेे गिरोह के सरगना सहित 02 सदस्यों को जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- अनिल कुमार पाण्डेय पुत्र देवनाथ पाण्डेय निवासी खेमपुर जखनियां, थाना-भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर। (प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक)

2- नितेश्वर पाण्डेय पुत्र देवनाथ पाण्डेय निवासी खेमपुर, जखनियां, थाना-भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर। (लिपिक)

बरामदगीः-

1- 21 इण्टर के भौतिक विज्ञान विषय की साल्वशुदा उत्तर पुस्तिकाएं।

2- 03 मोबाइल फोन।

उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदो में दिनांक 18.02.2020 से यूपी बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हुई। उक्त परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिये शासन द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये थे। शासन के उक्त निर्देश के क्रम में श्री अमिताभ यश पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ उ0प्र0 एवं श्री विशाल विक्रम सिंह प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना सकंलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के अनुपालन में श्री विनोद कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के लिये वाराणसी इकाई द्वारा कई टीमें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला कि जनपद गाजीपुर के थाना भुड़कुड़ा अन्तर्गत खेमपुर जखनियां स्थित श्री जयनाथ इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षार्थियों से अवैध वसूली करके सामूहिक नकल कराया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में उक्त सूचना पर आज दिनांक 20.02.2020 को निरीक्षक श्री पुनीत परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ टीम को उक्त स्थान पर रवाना किया गया। गाजीपुर पहुॅंचकर एसटीएफ टीम द्वारा प्राप्त सूचना को विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि आज होने वाली इण्टरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र की कापी बाहर लिखवायी जा रही है, जिसे लिखने के बाद उक्त विद्यालय का लिपिक नितेश्वर पाण्डेय एकत्रित करने विद्यालय के बाहर जायेगा। उक्त विद्यालय के बाहर गेट के पास घेराबन्दी की गयी थी, कि विद्यालय के लिपिक नितेश्वर पाण्डेय आते हुए दिखायी दिया जिसकी तलाशी ली गयी तो सूचना सही पाते हुये पाया गया और उसके पास से भौतिक विज्ञान विषय की 21 उत्तर पुस्तिकाएं हल की हुई पायी गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर पता चला कि उक्त गिरोह का सरगना अनिल कुमार पाण्डेय प्रधानाचार्य श्री जयनाथ इण्टर काॅलेज खेमपुर जखनियाॅं है। उक्त प्रधानाचार्य एवं लिपिक दोनों मिलकर सामूहिक रूप से नकल कराने का ठेका लेते हैं। इनके द्वारा 50 परीक्षार्थियों से 20-20 हजार रूपये वसूले गये हैं। इनके द्वारा विद्यालय में उपलब्ध उत्तर पुस्तिकाओं को कवर (जिस पर अनुक्रमांक अंकित होता है) से निकालकर परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही विद्यालय से बाहर साल्वरों को उपलब्ध कराया गया था और जैसे ही विद्यालय में प्रश्न-पत्र परीक्षार्थियों को वितरित किए गये उसी समय मोबाइल फोन से प्रश्न-पत्र की फोटो खींचकर साल्वरों को व्हाट्सअप के माध्यम से स्कूल के बाहर भेज दिया गया, जबकि सम्बन्धित परीक्षार्थी कक्ष के अन्दर ही परीक्षा देतेे रहे, परीक्षा समाप्त होने से कुछ समय पहले विद्यालय का लिपिक स्वयं विद्यालय के बाहर जाकर साल्वरों से साल्व की हुई उत्तर पुस्तिकाएं एकत्रित कर विद्यालय लेकर आ रहा था जिन्हें एसटीएफ टीम द्वारा विद्यालय के बाहर ही पकड़ लिया गया। वह इन साल्व उत्तर पुस्तिकाओं को कवर (जिस पर अनुक्रमांक आदि अंकित होता है) के अन्दर लगाकर बाद में अन्य कापियों के साथ जमा कर देता।

इस सम्बन्ध में थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर में मु0अ0सं0 16/2020 धारा 419/420 आई0पी0सी0 तथा 4/5/7/8/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 1998 पंजीकृत कराकर अभियुक्तों को दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it