Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बालिका से दुष्कर्म-हत्या का मामला : पीड़ित परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल

बालिका से दुष्कर्म-हत्या का मामला : पीड़ित परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल
X

भदैंया (सुल्तानपुर)। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कोतवाली देहात क्षेत्र में दुराचार के बाद की गई बालिका की हत्या मामले की जांच करने पहुंचा। पीड़ित परिवार से बातचीत के बाद मीडिया से मुखातिब नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिला अपराधों में उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में पहले स्थान पर है। सीएम सदन में असत्य बोलते हैं कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों बालिका के साथ दुराचार के बाद हत्या कर दी गई थी। बालिका की मौत मामले में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के नेतृत्व में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, विधायक राकेश प्रताप सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अरुण वर्मा,, बाजीगर वर्मा, धर्मेंद्र सिह बबलू पहुंचे थे। सभी नेताओं ने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीड़ित परिवार से बात करने के बाद सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा घटना का सही खुलासा करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने मीडिया को बताया कि दो दिन पहले हमने गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर सदन में कानून-व्यवस्था का मामला उठाया है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश महिला व बच्चियों के अपराध के मामलों में विश्व में नंबर एक पर है। मुख्यमंत्री ने इस बात को नहीं माना। वह असत्य बोलते रहे।

Next Story
Share it