Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गांजा तस्कर ने सिपाही को दी जान से मारने की धमकी

गांजा तस्कर ने सिपाही को दी जान से मारने की धमकी
X

वाराणसी

फुलपुर थाना के सिंधोरा चौकी पर तैनात हेडकांस्टेबल को गांजा तस्कर के यहाँ दबिश देने व अवैध गांजा बेचने से मना करने पर गांजा तस्कर ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस बाबत हेडकांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।

बताया जाता है कि गत जनवरी माह में गांजा तस्कर के नाम से खुले सिंधोरा में वैध भांग की दुकान से मुखबिर की सूचना पर ढाई किलो गांजा संग उसके एक सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमे उसकी संलिप्तता भी सामने आई। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से दबिश देने के बाद उसे गांजा न बेचने की सख्त हिदायत दी थी। जिससे तेवर में आये सिंधोरा निवासी गांजा तस्कर विजय प्रताप सिंह ने दबिश देने वाले सिंधोरा चौकी पर तैनात जयप्रकाश सिंह को बुधवार को सायंकाल में तीन बार फोन कर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। जिसपर सिपाही ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से घटना की जानकारी देते हुए फुलपुर थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांजा तस्कर व वांछित अभियुक्त विजय प्रताप सिंह के खिलाफ धारा 507 के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ दबिश दी लेकिन नही मिला। पीड़ित सिपाही जयप्रकाश ने बताया कि एसएसपी के सख्त निर्देश पर कि क्षेत्र में अवैध गांजा नही बिकना चाहिए। उसी निर्देश पर दबिश दिया था लेकिन दबंग व बदमाश किस्म के गांजा तस्कर ने बुद्ववार को अपराह्न से लेकर से शाम तक तीन बार मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी।

इस बाबत इंस्पेक्टर फुलपुर सनवर अली ने बताया कि गांजा तस्कर के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार होगा।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it