Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में 179 दिन से अनवरत जारी है धरना

भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में 179 दिन से अनवरत जारी है धरना
X

मिर्जापुर

चुनार के सुंदरपुर जमुई में भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामराज सिंह पटेल धरना स्थल पर किसानों के साथ 179 दिन भी मौजूद रहे। किसानों के धरना स्थल पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि टेंगरा मोड़ से हनुमना तक राष्ट्रीय राजमार्ग सात के चौड़ीकरण को लेकर शासन व प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। किसानो की बेशकीमती जमीन का सही कीमत नहीं दिया जा रहा है। जिसके विरोध में भारतीय किसान सेना किसानों के साथ लगातार 179 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन सरकार का कोई सक्षम अधिकारी किसानों से बात करने में लिए नहीं आया। वही दूसरी तरफ शासन और प्रशासन का किसान विरोध कर रहे है ।उन्होंने कहाकि जब किसान सेना और किसानों के साथ शांतिपूर्वक आंदोलन चला रहे हैं तो किसानों के ऊपर फर्जी मुकदमा करके जेल में डाला जा रहा है । किसानों में सरकार के खिलाफ बड़ा आक्रोश है किसान अपने हक हकूक की लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से गांधीवादी तरीके से लड़ रहे हैं। लेकिन देश और प्रदेश की सरकार किसानों की आवाज को दबा रही है। इसमें हम सभी किसान दु:खी और आक्रोशित हैं। अगर सरकार ने समय रहते किसानों के साथ न्याय नहीं किया तो किसानों का आक्रोश सरकार के लिए बहुत भारी पड़ेगा। डॉ रामराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से कहना चाहते हैं किसानों का इनकम 2012 में दोगुना कर रहे थे लेकिन आज किसान उन्हीं के शासनकाल में सबसे ज्यादा परेशान और हैरान है। किसानों के जमीन की सही कीमत दे दीजिए अगर सरकार किसानों की बेशकीमती जमीन की सही कीमत नहीं देती है तो किसान सेना के नेतृत्व में आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे

Next Story
Share it