Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरस्वती मेडिकल सेंटर के तत्वाधान में 23 फरवरी को निशुल्क शिविर का आयोजन

सरस्वती मेडिकल सेंटर के तत्वाधान में 23 फरवरी को निशुल्क शिविर का आयोजन
X


खबर यूपी के चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहां नगर स्थित सरस्वती मेडिकल सेंटर के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 23 फरवरी रविवार की सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। जिसमें चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा शाह एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चैतन्य साह द्वारा नगर के मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे।

इस दौरान डॉक्टर चैतन्य साह ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी जैसे गुर्दा ,जनन, मूत्र रोग साथ ही डॉ चैतन्य साह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बढ़ी हुई पौरूष ग्रंथियों मूत्र मार्ग में होने वाली तकलीफों के विषय में बताया। बार-बार मूत्र मार्ग का संक्रमण, पेशाब में खून आना मूत्राशय का पूरा खाली ना होना एवं पेशाब कम होना रुक रुक कर होना एवम जलन तथा दर्द होना रात में बिस्तर गीला होना खांसी या छींक आने पर पेशाब निकलना पौरुष ग्रंथि का बढ़ना आदि का प्रारंभिक निदान उपचार है। इससे संबंधित कई जांचें यहां निशुल्क की जाएगी ।

चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा शाह ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली एवं बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा संबंधित समस्याएं बढ़ती जा रही है। इसमें मुहासे एलर्जी सनबर्न सोरियासिस विटिलिगो (सफेद दाग) एवं फंगल (कवक) इंफेक्शन की प्रमुखता है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ वी गोयल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।जिसका लाभ सबको मिल सके।

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it