Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चन्दौली : शहाबगंज विकासखंड में भारत विकास परिषद करा रहा सराहनीय कार्य

चन्दौली : शहाबगंज विकासखंड में भारत विकास परिषद करा रहा सराहनीय कार्य
X


खबर यूपी के चन्दौली जनपद से है जहां आज दिल्ली से आये भारत विकास परिषद द्वारा गोद लिए गए शहाबगंज विकासखंड के भूसी कृत पुरवा गांव में निरीक्षण कार्य किया गया जिसमें भारत विकास परिषद के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे जीवन लाल राष्ट्रीय चेयरमैन के द्वारा बताया गया कि इस संस्था का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों का उन्नयन भारत की आत्मा गांवों में बसती है और परिषद चाहती है हमारे गांव उन्नति करें और गावों का विकास हो भारत विकास परिषद समग्र ग्राम विकास योजना चला रखी है जिसके अंतर्गत गाव के मूलभूत सुविधाओं के लिए सहयोग करते हैं और इसी कार्य को लेकर यहां आए हैं पिछले 3 वर्षों से हमारे संस्था के द्वारा काम चल रहा है गांव में तमाम सारे शौचालय भी भारत विकास परिषद के द्वारा बनवाए गए हैं और आगे भी चर्चा के लिए हमारे संस्था के तमाम पदाधिकारी आज चलकर इस गांव में पहुंचे हैं और देखा यह जा रहा है कि यहां और क्या भारत विकास परिषद के द्वारा विकास का कार्य किया जा सकता है जिससे कि गांव को और स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it