Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद रामाश्रय यादव की स्मृति में क्रास कन्ट्री दौड प्रतियोगिता का आयोजन

शहीद रामाश्रय यादव की स्मृति में क्रास कन्ट्री दौड प्रतियोगिता का आयोजन
X

आजमगढ़

विधानसभा दीदारगंज चौक पर शहीद रामाश्रय यादव की स्मृति में खिलाडियों का क्रास कन्ट्री दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।स्वामी विवेकानन्द जन जागृति संस्थान दीदारगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा जी थे।श्री विश्वकर्मा ने शहीद रामाश्रय यादव, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, स्वामी विवेकानन्द तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।श्री विश्वकर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि पूर्वमन्त्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा और पूर्वसांसद श्री रमाकान्त यादव ने प्रतियोगी खिलाडियों को पुरस्कार देकर बढाया सम्मान। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि शहीद की स्मृति का यह कार्यक्रम क्षेत्र के नौजवानों को प्रेरणा देता है।देश और प्रदेश की सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।न नौजवान को नौकरी न किसान और गरीब को सुविधा मिली।देश में डर का माहौल है।अब लोग सरकार से सवाल करना भूल गये कि खाते में पन्द्रह लाख कब आयेगे।सरकार में मंहगाई रोज बढने पर अब लोगों को आश्चर्य नही होता। नौजवान सरकार से शिक्षा और नौकरी पर सवाल न करे इसलिये उसे नागरिकता संशोधन कानून एनपीए और एनआरसी में उलझा दिया गया है।अब लोग सारे सवाल छोडकर अपनी नागरिकता सिद्ध करने में लग गये हैं।देश का गरीब किसान अन्न पैदाकर पूरे देश को खिलाता है और उसका बेटा सेना में भर्ती होकर देश की सीमा पर रक्षा करते हुए शहीद होता है लेकिन इनकी कोई नहीं सुन रहा है।अब लोग शिक्षा नौकरी मंहगाई किसान दलित पिछडा को आरक्षण की सुविधा नहीं मांग रहे है।सरकार ने सभी को अपनी नागरिकता सिद्ध करने में उलझा दिया है।यही बुनियादी सवाल शहीद रामाश्रय यादव ने अपने विद्यार्थी काल में उठाया था जिसका जवाब सरकार आज तक नहीं दे पायी।श्री विश्वकर्मा ने नौजवानों को शहीद रामाश्रय यादव की शहादत से प्रेरणा लेकर आगे बढने का आह्वान किया।दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाराणसी के मनीष कुमार यादव, द्वितीय स्थान वाराणसी बृजेश यादव तृतीय स्थान जौनपुर के वीरेंद्र यादव चतुर्थ स्थान आजमगढ़ के अरविंद यादव पंचम स्थान आजमगढ़ के अमित यादव ने स्थान लाने का काम किया।कार्यक्रम का अध्यक्षता रामरतन यादव संचालन राजेश रंजन ने किया। पूर्वसांसद रमाकान्त यादव शहीद रामाश्रय यादव के पिता रामकेवल यादव जेपी जायसवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। भाजपा नेता इन्द्रपति मुन्ना टाईगर यादव पूर्वप्रधान राजकुमार यादव सपा नेता राम अचल यादव पत्रकार प्रवीण यादव अमरनाथ विश्वकर्मा डा० सीमन्त कल्पनाथ यादव रामपाल सिंह रामपलट यादव नरेंद्र यादव भी मंच पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it