Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नसबन्दी के बाद महिला की हालत खराब, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते हुई मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

X

खबर यूपी के चंदौली जनपद से जहां नसबन्दी के बाद महिला की हालत बिगड़ी। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुचते ही एम्बुलेन्स से ले कर आये डॉक्टर मौके से महिला को छोड़ कर भाग निकले सूचना पे पहुची पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

आप को बतादे कि नियमताबाद के रहने वाले गोविंद की पत्नी कमलावती देवी 25 वर्ष अपने मायके अदसढ़ आई थी जहां आशा के साथ बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आई थी जहां नसबंदी कैंप लगाया गया था। इसी दौरान नसबंदी करा कर बाहर निकीली ही थी अचानक कमलावती की हालत बिगड़ गई। कलावती की गंभीर हालत देख परिजनों ने इसकी सूचना वहा मौजूद डॉक्टरों को दी। मौके पर मौजूद एंबुलेंस व डाक्टरों ने उसे लेकर जिला अस्पताल आए आ रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई । मृत महिला को अम्बुलेंस से लेकर आये डॉक्टर महिला को बाहर ही छोड़ कर भाग निकले परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस और परिजनों ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस ले गये।

जहां परिजनों ने डॉक्टरों पे लगाया लापरवाही का आरोप उनका कहना है कि नसबन्दी कैम्प में बरहनी अस्पताल पर डिफ्टी सीएमओ डॉ एन के प्रसाद व डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में हो रहा था। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि नसबंदी के बाद हालत खराब होने पर महिला को जिला अस्पताल लाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई । पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को मिलने वाली आर्थिक सहायता लगभग चार लाख रुपए विधिक कार्यवाही के बाद प्रदान किया जाएगा ।

यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

रंधा सिंह चन्दौली


Next Story
Share it